प्रशांत किशोर बोले- केवल अपनी बेटी चाहता है बंगाल, याद रखें मेरा पुराना ट्वीट

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Feb, 2021 02:48 PM

prashant kishore said  only wants his daughter bengal

रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट से राजनीति में सियासी सरगर्मी को बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि ''भारत में लोकतंत्र की अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी और बंगाल के लोग अपने संदेश के साथ तैयार हैं। बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है। 2...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में आठ चरणों में मतदान करवाएं जाएंगे और दो मई को परिणामों की घोषणा होगी। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट से राजनीति में सियासी सरगर्मी को बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने अपने पुराने ट्वीट को याद रखने की बात कही है। 

PunjabKesari
बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने में उन्होंने दावा किया था कि, 'अगर भाजपा बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।' किशोर ने कहा था, 'मीडिया का एक वर्ग भाजपा के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, इससे साफ है कि भाजपा दहाई के आंकड़े के लिए संघर्ष कर रही है। अगर भाजपा बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।'

PunjabKesari

किशोर ने शनिवार की सुबह एक और ट्वीट कर लिखा कि, 'भारत में लोकतंत्र की अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी और बंगाल के लोग अपने संदेश के साथ तैयार हैं। बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है। 2 मई को मेरा पिछला ट्वीट जरूर देखिएगा।'

जानें बंगाल चुनावी शेड्यूल
पश्चिम बंगाल में  27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 2 मई को होगी। पहले चरण का मतदान  27 मार्च को, दूसरे चरण का 1अप्रैल को, तीसरे चरण का 6 अप्रैल को, चौथे चरण का 10 अप्रैल को,  पांचवे चरण का 17 अप्रैल को, छठे चरण का 22 अप्रैल को, सातवें चरण का 26 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!