लॉकडाउन के बाद देश में आपातकाल लगाने की तैयारी, सेना बोली- यह फर्जी मैसेज

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Mar, 2020 04:23 PM

preparations for imposing emergency in country army says fake message

लॉकडाउन के बीच देश का माहौल बिगाड़ने के लिए कई अफवाहें इन दिनों फैल रही हैं जिस पर भारतीय सेना को सफाई देनी पड़ी। दरअसल सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे हैं कि अप्रैल में देश में आपातकाल लग जाएगा और सेना को सड़कों पर उतारा जाएगा। सेना ने इन अफवाहों...

नेशनल डेस्कः लॉकडाउन के बीच देश का माहौल बिगाड़ने के लिए कई अफवाहें इन दिनों फैल रही हैं जिस पर भारतीय सेना को सफाई देनी पड़ी। दरअसल सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे हैं कि अप्रैल में देश में आपातकाल लग जाएगा और सेना को सड़कों पर उतारा जाएगा। सेना ने इन अफवाहों का खंडन किया और कहा कि यह सब फेक मैसेज है और कुछ नहीं। देश में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। सेना ने ट्वीट किया, 'फर्जी और गलत संदेश सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है कि अप्रैल के बीच में देश में आपातकाल लगाया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि सेना, पूर्व सैनिकों, एनसीसी और एनएसएस की मदद से ऐसा होगा। यह बिल्कुल फर्जी है।'

 

हालांकि यह पहला मामला नहीं जो इस तरह का कोई मैसेज वायरल हुआ है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर फर्जी मेसेज वायरल हुआ था कि सेना सामूहिक अंतिम संस्कार करने की ट्रेनिंग ले रही है। इस मैसेज में कहा गया था कि सेना क ऐसी ट्रेनिंग इसलिए दिलवाई जा रही है कि कोरोना से मरनेवालों का अंतिम संस्कार किया जा सके। सेना ने इसे भी फर्जी बताया था। बता दें कि केंद्र सरकार की इन दिनों फर्जी मैसेज पर कड़ी नजर है। पर्जी मैसेज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!