PM मोदी ने करुणानिधि के निधन पर जताया शोक , कल जाएंगे चेन्नई

Edited By shukdev,Updated: 08 Aug, 2018 01:07 AM

president and prime minister expressed condolence over karunanidhi s demise

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम(द्रमुक) सुप्रीमो एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से थे। करूणानिधि का मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज द्रमुक प्रमुख एम. करूणानिधि के निधन पर शोक जताया और उन्हें क्षेत्रीय आकांक्षाओं और देश की प्रगति के लिए खड़े होने वाला जमीन से जुड़े जननेता बताया। प्रधानमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कल चेन्नई जाएंगे।

PunjabKesariप्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी सुबह चेन्नई जाएंगे और शाम तक लौट आएंगे। इस वजह से दोपहर एक बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक संभवत: स्थगित हो जाएगी। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि यह बैठक कल शाम में होगी या फिर गुरुवार को होगी। सामान्य परंपरा है कि किसी बड़े कद्दावर नेता के निधन पर केन्द्रीय कैबिनेट शोक व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित करती है। 

My thoughts are with the family and the countless supporters of Karunanidhi Ji in this hour of grief. India and particularly Tamil Nadu will miss him immensely. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/7ZZQi9VEkm

— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018

मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर कई ट्वीट कर अपना शोक जताया। उन्होंने प्रत्येक ट्वीट के साथ करूणानिधि और अपनी तस्वीरें भी साझा की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘कलैनार करुणानिधि के निधन से बहुत शोकाकुल हूं। वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे। कलैनार करुणानिधि क्षेत्रीय आकांक्षाओं सहित देश की प्रगति के लिए भी खड़े रहे। वह हमेशा तमिलों के कल्याण के प्रति समर्पित रहे और सुनिश्चित किया कि तमिलनाडु की आवाज प्रभावकारी तरीके से सुनी जाए।’’ 
PunjabKesariमोदी ने कहा कि उन्हें कई मौकों पर करुणानिधि से बातचीत करने का मौका मिला और नीतियों की उनकी समझ तथा सामाजिक कल्याण पर उनका जोर, लीक से हटकर था। प्रधानमंत्री ने कहा, वह लोकतांत्रिक विचारों के प्रति समर्पित थे और आपातकाल के खिलाफ उनके कड़े विरोध को हमेशा याद रखा जाएगा।  मोदी ने कहा, ‘हमने जमीन से जुड़े एक ऐसे जननेता, राजनीतिक विचारक, अनुभवी लेखक और राजनेता को खोया है जिनका जीवन गरीबों और वंचित तबकों के कल्याण को समर्पित था।’ उन्होंने लिखा है, ‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों और करुणानिधि जी के असंख्य समर्थकों के साथ हैं। भारत और खास तौर से तमिलनाडु के लोग उन्हें बहुत याद करेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’

PunjabKesari

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने करुणानिधि के निधन पर प्रकट किया शोक
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के निधन पर मंगलवार को शोक प्रकट किया। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुझे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर बड़ा दुख हुआ।’’ भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट किया, ‘‘करुणानिधि राज्य के प्रति जनसेवा के लिए वर्षों तक याद किये जाते रहेंगे।’’

PunjabKesari

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया गहरा दुखराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा कि करुणानिधि के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ। उन्होंने कहा कि करुणानिधि एक सुदृढ़ विरासत छोड़कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। राष्ट्रपति ने कहा कि उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति वह अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।

PunjabKesari

श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!