राष्ट्रपति ने राज्यपालों को दी सलाह, राज भवनों को स्मार्ट राज भवन बनाया जाए

Edited By ,Updated: 09 Jan, 2016 01:04 AM

president of the advice given to governors raj raj bhavan smart buildings to be built

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नये साल के अवसर पर राज्यपालों को दिये अपने मंत्र में कहा कि राज भवनों को स्मार्ट राज भवन बनाया जाए।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नये साल के अवसर पर राज्यपालों को दिये अपने मंत्र में कहा कि राज भवनों को स्मार्ट राज भवन बनाया जाए। इतिहास में रचि रखने वाले मुखर्जी ने 87 साल पुराने राष्ट्रपति भवन को नया रूप देने और आधुनिकीकरण के लिए कई कदम उठाये हैं। 

उन्होंने राज्यपालों को भी अपने-अपने राज भवनों में ऐसे ही कदम उठाने की सलाह दी, जिनमें से अधिकतर ऐतिहासिक हैं और जनता के देखने के लिए खुले है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आप राज भवनों को स्मार्ट राज भवनों में तब्दील कर सकते हैं। हमने राष्ट्रपति भवन और राज भवनों के बीच ऑनलाइन संचार तथा संप्रेषण के लिए ‘ई-वे’ प्रणाली लागू की है।’’  
 
मुखर्जी ने ऐतिहासिक महत्व के कई राज भवनों के संरक्षण की जरूरत बताई। राष्ट्रपति ने वीडियो लिंक के माध्यम से राज्यपालों को दिये अपने नये साल के संदेश में कहा, ‘‘हमने राष्ट्रपति भवन में मानवोचित ह्यूमेन, उच्च तकनीक वाली हाई-टेक और ऐतिहासिक महत्व वाली हेरिटेज टाउनशिप बनाने का प्रयास किया है। इन तीन ‘एच’ के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए हमारी सभी गतिविधियों को तेज किया गया है।’’  
 
मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति संपदा में बिजली तथा जल के उपयोग एवं कचरा प्रबंधन को तर्कसंगत बनाकर एक स्मार्ट टाउनशिप बनाने की परियोजना शुरू की गयी है। उन्होंने कहा,‘‘एक कमांड और नियंत्रण प्रणाली के माध्यम से समेकित पहल से संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल किया जा सकेगा और निवासियों को सेवाओं की प्रभावशाली तरीके से आपूर्ति हो सकेगी। आप भी अपने-अपने राज भवनों में ऐसी ही स्मार्ट टाउनशिप योजना शुरू कर सकते हैं।’’ 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!