प्रधानमंत्री ने लंबा भाषण दिया, लेकिन बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिए: कांग्रेस

Edited By Yaspal,Updated: 26 Jun, 2019 06:36 PM

prime minister gave a long speech but did not answer basic questions congress

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव की बहस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब से असहमति जताते हुए आज कहा कि उन्होंने विपक्ष के आरोपों और सवालों के...

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव की बहस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब से असहमति जताते हुए आज कहा कि उन्होंने विपक्ष के आरोपों और सवालों के जवाब नहीं दिये हैं और देश को गुमराह किया है।

राज्यसभा में प्रधानमंत्री के जवाब के बाद शर्मा ने संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी ने बहस का लंबा उत्तर दिया लेकिन कांग्रेस समेत विपक्ष के कई सवालों का जवाब नहीं मिला। इसके अलावा मोदी ने कांग्रेस पर बेबुनियाद आरोप भी लगाये। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर उच्च सदन में विधेयकों को पारित करने में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता ने व्यवधान डालने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार को वर्ष 2004 से 2014 तक संसद की कार्यवाही का ब्यौरा जारी करना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि कार्यवाही में किस तरह से और किसने व्यवधान डाले थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोकसभा जिस विषय पर जैसे मुहर लगा दे और उसी तरह राज्यसभा भी पारित कर दे तो यह संभव नहीं है।'' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने किसानों के मुद्दों पर सदन को गुमराह किया और विपक्ष के नेता की बात को उन्होंने गलत ढंग से पेश किया।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!