प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को किया संबोधित, मां- बेटे पर साध निशाना

Edited By Yaspal,Updated: 31 Jan, 2019 01:08 AM

prime minister modi addressed the youth asked the people

परोक्ष रूप से गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जिन्होंने देश को डराकर इसे जेल बना डाला था, वे अब अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं...

सूरतः परोक्ष रूप से गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जिन्होंने देश को डराकर इसे जेल बना डाला था, वे अब अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। ‘नया भारत युवा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि एक ‘चायवाला’ उन्हें चुनौती देगा।
PunjabKesari

  • पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें
  • देश की नई पीढ़ी को बताना होगा, देश को बचाने की कोशिश
  • भ्रष्टााचार में लिप्त लोग जमानत पर बाहर
  • लोगों से बोले पीएम मोदी- न रुकने वाला, न झुकने वाला
  • मेरा सर 125 करोड़ देशवासियों के सामने झुकता है, उन्हीं को समर्पित
  • विपक्ष कहता है सिर्फ मोदी हटाओ, मुद्दों पर चर्चा नहीं
  • चुनाव में क्या होगा, जनता तय करेगी।
  • युवा इस देश का उज्जवल भविष्य
  • आने वाले समय में भारत बनने जा रहा विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
  • दुनिया के वृद्धि देशों को पीछे छोड़ा
  • विश्व में भारत की धाक जमीं


कांग्रेस और विपक्षी दलों के प्रस्तावित गठबंधन पर श्रोताओं के सवाल पर मोदी ने कहा कि जब वह सत्ता में आए थे तो उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा, ‘‘आपने चार पीढिय़ां देखी हैं, जिनके नाम से ही देश डर जाता था। उनकी ताकत ऐसी थी कि उन्होंने देश को (आपातकाल के दौरान) 18 महीने तक जेल बना डाला था। किसी ने नहीं सोचा था कि एक चायवाला उन्हें चुनौती देगा।’’
PunjabKesari
मोदी ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आपको पता होगा कि वे जमानत पर चल रहे हैं।’’ संभवत: उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले का हवाला दिया, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी जमानत पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता है कि वे जमानत पर चल रहे हैं। उनके दरबारी अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं। मुझे विश्वास है, मुझे 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है...चाहे वे अदालतों के कितने भी चक्कर लगा लें, एक दिन उन्हें जाना होगा। जिन्होंने देश को लूटा है, उसे लौटाना होगा।’’
PunjabKesari
एक तरह से आगामी लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘‘निराशा की जगह आशा’’ जगाकर ‘‘बदलाव’’ लाने का काम किया है। मोदी ने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने 26/11 को मुंबई पर हमला किया। उसके बाद क्या हुआ? श्रद्धांजलि दी गयी, मोमबत्ती जुलूस निकाले गए। हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान उरी (आतंकवादी) हमला हुआ। उसके बाद क्या हुआ? श्रोताओं ने इसका जवाब दिया, ‘‘र्सिजकल स्ट्राइक।’’ प्रधानमंत्री ने 2014 में यह ‘‘बदलाव’’ लाने का श्रेय वोटरों को दिया।
PunjabKesariप्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस बदलाव के पीछे की वजह आपका वोट है। इसने मुझे पांच साल तक व्यस्त रखा। आपका एक वोट मुझे देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है।’’ पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन के 10 साल भ्रष्टाचार से घिरे रहे। कथित कोयला घोटाले और 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का जिक्र करते हुए मोदी ने परोक्ष तरीके से गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा, ‘‘और आप जानते हैं कि यह ‘जी’ कहां तक जाता है।’
PunjabKesari
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार विपक्ष की नकारात्मकता का सकारात्मकता से मुकाबला कर रही है। यह पूछे जाने पर पहली बार मतदान करने वालों को वह क्या सलाह देंगे, इस पर मोदी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र जीवंत है लेकिन राजनीतिक दलों की मानसिकता प्राचीन है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाए विपक्ष उनके बारे में ही सोचता रहता है। मोदी ने कहा कि नयी पीढी को पता होना चाहिए ‘‘देश को 70 साल तक किस तरह लूटा गया।’’ 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!