प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश दौरे पर, करेंगे दो जनसभाएं (पढ़ें 11 मई की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 11 May, 2019 02:05 AM

prime minister modi will visit uttar pradesh today

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुवा प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे। यहां वह सोनभद्र के राबर्ट्सगंज और गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2:20 बजे...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुवा प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे। यहां वह सोनभद्र के राबर्ट्सगंज और गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2:20 बजे राबर्ट्सगंज पहुंचेगे। इसके बाद वह 4:15 बजे गाजीपुर में चुनावी जनसभा करेंगे।
PunjabKesari
अमित शाह आज झारखंड-बिहार दौरे पर
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज झारखंड और बिहार के दौरे पर जाएंगे। झारखंड में वह एक जनसभा और बिहार में दो चुनावी जनसभा और एक रोड शो करेंगे। शाह सुबह साढ़े 11 बजे झारखंड के पाकुड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पड़ोसी राज्य बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वह कैमूर और आरा में चुनावी जनसभा करेंगे। इसके अलावा वह शाम साढ़े 5 बजे पटना में रोड शो भी करेंगे।
PunjabKesari
राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां वो मध्य प्रदेश के शाजापुर, धार और खरगोन में पब्लिक मीटिंग करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी इंदौर में एक रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में 12 मई में लोकसभा चुनाव के आठ सीटों पर मतदान होना है।
PunjabKesari
योगी आदित्यनाथ करेंगे चार जनसभाओं को संबोधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर, देवरिया, मिर्जापुर, बलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी आज सुबह साढ़े 9 बजे गोरखपुर से पार्टी के प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता रविकिशन के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह देवरिया में रमा शंकर त्रिपाठी के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। सीएम योगी बलिया और मिर्जापुर में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
PunjabKesari
खेल
क्रिकेट : महिला टी-20 चैलेंजर-2019
PunjabKesari
क्रिकेट : इंगलैंड बनाम पाकिस्तान (दूसरा वनडे)
टैनिस : ए.टी.पी. 1000 मैड्रिड ओपन टैनिस टूर्नामैंट-2019
 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!