मध्यप्रदेश के सागर में निजी प्रशिक्षु विमान हुआ हादसे का शिकार, 2 लोगों की मौत

Edited By Pardeep,Updated: 04 Jan, 2020 05:02 AM

private trainee aircraft crashes in madhya pradesh s sagar 2 people dead

मध्यप्रदेश के सागर के ढाना स्थित हवाई पट्टी पर शुक्रवार रात एक प्रशिक्षु विमान के कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ढाना हवाई पट्टी स्थित चाइम्स एविएशन एकेडमी का एक प्रशिक्षु...

सागरः मध्यप्रदेश के सागर के ढाना स्थित हवाई पट्टी पर शुक्रवार रात एक प्रशिक्षु विमान के कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ढाना हवाई पट्टी स्थित चाइम्स एविएशन एकेडमी का एक प्रशिक्षु विमान उड़ान भरने के बाद उतरते समय घने कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त होकर हवाई पट्टी के बगल में एक खेत पर गिर गया, जिसके चलते उसमें सवार दो प्रशिक्षु पायलट अशोक मकवाना और पियूष चंदेल गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
PunjabKesari
बताया गया है कि विमान उडाने भरने के बाद घने कोहरे के चलते भटक गया और उसे हवाई पट्टी का रनवे दिखाई नहीं दिया। इसके चलते विमान हवाई पट्टी के नजदीक एक खेत में गिर गया। दुर्घटना में जहां दोनों पायटलों की मृत्यु हो गई है, वहीं विमान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!