लॉकडाउनः दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, ऑटो रिक्शा, टैक्सी समेत सार्वजनिक सेवा वाहन मिलेंगे 5 हजार रुपए

Edited By Yaspal,Updated: 11 Apr, 2020 09:48 PM

public service vehicles including auto rickshaws will be given 5 thousand rupees

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट की मार झेल रहे सार्वजनिक वाहन चालकों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार सार्वजनिक वाहन चालकों को 5-5 हजार रुपए की...

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट की मार झेल रहे सार्वजनिक वाहन चालकों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार सार्वजनिक वाहन चालकों को 5-5 हजार रुपए की आर्थिक मदद देगी। इसके लिए चालकों को दिल्ली परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
PunjabKesari
अधिकारियों का कहना है कि आवेदन प्रक्रिया 13 से शुरू होगी और 27 अप्रैल तक जारी रहेगी। इसका फायदा ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फटाफट सेवा, मैक्सी कैब, इको-फ्रेंडली सेवा, ई-रिक्शा और स्कूल कैब आदि सार्वजनिक सेवा वाले वाहन चालकों को मिलेगा। इनके खाते में एकमुश्त पांच-पांच हजार रुपये डाले जाएंगे।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है। लेकिन इसका बुरा असर ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों पर पड़ रहा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन्हें आर्थिक मदद देने का एलान किया था। इस दिशा में काम करते हुए परिवहन विभाग ने कार्य योजना तैयार की है। दिल्ली सरकार की इस आर्थिक मदद का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्हें 23 मार्च 2020 तक पब्लिक सेवा व्हीकल का बैज मिला है।
PunjabKesari
अधिकारियों का कहना है कि आर्थिक मदद का लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलेगा, जिनका बैंक खाता उनके आधार कार्ड से जुड़ा होगा। आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए पात्र लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर पात्र लाभार्थी को फार्म भरने के दौरान पीएसवी बैज संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, लिंग और बैंक खाते से जुड़े आधार नंबर की जानकारी देनी होगी। आवेदन 13-27 अप्रैल के बीच किया जा सकेगा।

इन हेल्पलाइन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी
अधिकारियों के मुताबिक, किसी तरह की पूछताछ करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 011-23930763 और 011-23970290 है। इस नंबर पर रविवार को छोड़ कर अन्य कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 6 तक पूछताछ की जा सकती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!