जम्मू कश्मीर के पीड़ित परिवारों को बांटी गई 467वें ट्रक की राहत सामग्री

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Mar, 2018 08:20 PM

punjab kesari distribute reilfe amonf jammu kashmir firing victims

पाकिस्तानी कैंपों में सिखलाई प्राप्त आतंकवादी रंगरूटों द्वारा तबाह हो रहे जम्मू कश्मीर के निर्दोष नागरिकों तथा सीमा क्षेत्र में गोलियों के साथ छलनी हुए घरों के बाशिंदों का दुख दर्द बांटने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा चलाई जा रही विशेष राहत...

जम्मू:  पाकिस्तानी कैंपों में सिखलाई प्राप्त आतंकवादी रंगरूटों द्वारा तबाह हो रहे जम्मू कश्मीर के निर्दोष नागरिकों  तथा सीमा क्षेत्र में गोलियों के साथ छलनी हुए घरों के बाशिंदों का दुख दर्द बांटने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह  द्वारा चलाई जा रही विशेष  राहत मुहिम निर्विघन रूप में जारी है। गत दिनों इस मुहिम अधीन 467वें ट्रक की राहत सामग्री सांबा सैक्टर के गांव कैशों में बांटी गई। इस मौके मैडिकल सप्लाई कार्पोरेशन जम्मू कश्मीर के चेयरमैन मनमोहन चौधरी, लायंस क्लब रामगढ़ के प्रधान सर्बजीत सिंह जौहल तथा रोटरी क्लब पालमपुर के प्रधान अजय शर्मा की देखरेख में 250 परिवारों को रोजाना प्रयोग में आने वाले सामान बांटा गया।


 इस बार की राहत सामग्री रोटरी क्लब पालमपुर ( हिमाचल प्रदेश) द्वारा चार्टर प्रधान डा शिव कुमार के नेतृत्व में भिजवाई गई थी। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में क्लब के पदाधिकारियों  तथा सदस्यों के अलावा पालमपुर के इन्नरव्हील क्लब, रोट्रैक्ट क्लब, के एल बी कालेज, जी जी एस डी कालेज राजपुर ने भी बहुमूल्य योगदान दिया । इसके साथ ही पालमपुर इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान अशीष ्रुप्ता, नीरज, राजेश कुमार, रमेश तथा डा सुरेश ने भी सहयोग दिया।


जालंधर से इस ट्रक को जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह द्वारा प्रभापित क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर उनके साथ पदमश्री विजय कुमार चोपड़ा, पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान तथा सांसद सदस्य सुनील जाखड़, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रहम महिंद्रा, पंजाब के लोल बाडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु , भाजपा के संसद सदस्य शांता कुमार, कांग्रेसी संसद सदस्य चौधरी संतोख सिंह, बाबा कशमीर सिंह, पूर्व मंत्री डा बलदेव चावला, पूर्व मंत्री जैकिशन सैनी, पूर्व विधायक के डी भंडारी, भाजपा के संसद सदस्य श्वेत मलिक ,  विश्व केंसर केयर के एम्बैसेंडर  कुलवंत सिंह धालीवाल तथा रोटरी क्लब पालमपुर के पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद थे।


इस ट्रक की सामग्री 250 परिवारों के लिए प्रति परिवार एक थैली आटा, एक थैली चावल, एक कंबल, एक-एक पेस्ट तथा ब्रश,  एक-एक टिक्की साबुन, नमक, हल्दी, लाल मिर्च, चाय पत्ती, सरसों का तेल, बच्चों तथा महिलाओं और पुरूषों के लिए सूट थे। राहत टीम के मुख्य लायन  जे बी सिंह चौधरी एम्बैसेडरी ऑफ गुडविल के नेतृत्व में सामग्री बांटने के लिए जाने वाले सदस्यों में योगाचार्य वरिन्द्र शर्मा, हरदियाल सिंह अमन , इकबाल सिंह अरनेजा, अमरजीत सिंह धमीजा, रोटरी क्लब पालमपुर के मनोज कुंवर,  चंचल शर्मा, के के शर्मा, सुभाष जी तथा इन्नरव्हील क्लब की प्रधान किरन शर्मा की शामिल थे।


सामग्री प्राप्त करने वाले परिवारों  के सदस्य गांव केशों के अलावा कमोड़, बरोटा, भखड़ी, लंगूर से सबंधित थे। सामग्री बांटते समय लायंस क्लब रामगढ़ के शिव कुमार चौधरी, राम सिंह एक्सियन पुरूषोत्तम कुमार, राजिन्द्र कुमार, राकेश वर्मा, आशोक कुमार तथा सांबा के संजीब चौधरी भी मौजूद थे।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!