Edited By Tanuja,Updated: 17 Aug, 2024 11:32 AM
फिलीपीन की राजधानी में ए क पंजाबी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय कीमती लाल के रूप में हुई है, जो जालंधर जिले...
मनीला: फिलीपीन की राजधानी में मनीला में एक पंजाबी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय कीमती लाल के रूप में हुई है, जो जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा क्षेत्र के कस्बे लोहियां खास मन्याला का निवासी था। कीमती लाल करीब छह साल पहले बेहतर रोजगार की तलाश में मनीला गया था।
कीमती लाल के परिवार ने बताया कि पिछले दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। किसी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
आज जब राखी से पहले कीमती लाल का शव उसके घर पहुंचा, तो परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि कीमती लाल अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था और नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी। शादी की खुशियां घर में आने से पहले ही मातम छा गया।