जयराम रमेश बोले- ‘भारत जोड़ो' यात्रा का मकसद भाषण देना नहीं, लोगों की बात सुनेंगे राहुल गांधी

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Aug, 2022 04:20 PM

purpose of bharat jodo yatra is not to give speeches congress

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' बोलने वाली नहीं, सुनने वाली यात्रा होगी जिसमें राहुल गांधी भाषण नहीं देंगे, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों की बात सुनेंगे।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' बोलने वाली नहीं, सुनने वाली यात्रा होगी जिसमें राहुल गांधी भाषण नहीं देंगे, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों की बात सुनेंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 3,500 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे जिसे 150 दिन में पूरा किया जाएगा। यात्रा देश के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरेगी।

 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से कहा कि पार्टी का उद्देश्य भाजपा के ‘भारत बांटो' के खिलाफ भारत जोड़ने' का है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का सबसे बड़ा राजनीतिक जनसंपर्क अभियान है और राहुल गांधी सामाजिक ध्रुवीकरण, आर्थिक असमानता तथा केंद्र में अधिकारों के केंद्रीकरण जैसे विषयों पर पदयात्रा करेंगे। रमेश के मुताबिक राहुल गांधी पूरी यात्रा पैदल करेंगे। रमेश ने कहा कि राहुल गांधी भाषण नहीं देंगे, वह दलितों और आदिवासियों समेत समाज के सभी लोगों की बात सुनेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक सार्वजनिक, खुली, पारदर्शी कवायद है।''

 

रमेश के मुताबिक, राहुल गांधी के साथ जुड़ने के लिए समान विचारों के सभी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। रमेश ने बताया कि राहुल गांधी सात सितंबर को कन्याकुमारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के बाद अगली सुबह से पैदल यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि एक दिन में दो पालियों में 23 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष के एस अलागिरि ने कहा कि कन्याकुमार में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन राहुल गांधी से मिलेंगे और उन्हें तिरंगा सौंपेंगे। राहुल गांधी की जनसभा में कांग्रेस के विभिन्न सहयोगी दलों के नेता भी भाग लेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!