कतर एयरलाइन्स का विमान पानी के टैंकर से टकराया, बाल-बाल बचे 103 यात्री

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Nov, 2018 02:33 PM

qatar airlines plane collides with water tanker

कोलकाता हवाई अड्डे पर बुधवार की देर रात कतर एयरवेज के एक विमान को पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी। घटना के समय विमान दोहा के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

कोलकाता: कोलकाता हवाई अड्डे पर बुधवार की देर रात कतर एयरवेज के एक विमान को पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी। घटना के समय विमान दोहा के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात दो बजकर करीब 30 मिनट पर पानी का एक टैंकर दोहा जाने वाले एक विमान से लैंडिंग गियर के नजदीक टकरा गया।
PunjabKesari
विमान से तत्काल यात्रियों को बाहर निकाला गया और विमान को जांच के लिए भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि सभी 103 यात्रियों को निकट के एक होटल में जगह दी गई। यात्री अब शुक्रवार को तड़के तीन बजे दोहा के लिए रवाना होंगे। एएआई अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पानी के टैंकर में कुछ तकनीकी दिक्कत थी और उसका ब्रेक सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। वहीं, डीजीसीए के एक सूत्र ने बताया कि घटना की जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर हम कदम उठाएंगे।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!