राफेल डीलः केंद्र के नए हलफनामे के बाद CAG ने PAC को सौंपी रिपोर्ट

Edited By Yaspal,Updated: 17 Dec, 2018 08:03 PM

rafael deal cag report submitted to pac after the center s new affidavit

राफेल डील मामले में मोदी सरकार के नए हलफनामे के बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने सोमवार को पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (पीएसी) को ड्राफ्ट...

नेशनल डेस्कः राफेल डील मामले में मोदी सरकार के नए हलफनामे के बाद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने सोमवार को पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (पीएसी) को ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी। अब प्रक्रिया के मुताबिक पीएसी अध्यक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। सीएजी के इस कदम से दो दिन पहले कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि सीएजी ने राफेल की कीमतों से जुड़ी रिपोर्ट पीएसी से साझा नहीं की है।

PunjabKesari

बता दें कि शुक्रवार को मोदी सरकार को राफेल पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने कहा था कि डील और विमानों की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। ऐसे में यह कोर्ट का काम नहीं है कि वह इस मामले में दखल दे। मुख्य विपक्षी दल ने उसके बाद सीएजी रिपोर्ट को लेकर केंद्र पर जुबानी हमले किए थे।

PunjabKesari

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट के फैसले के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला है कि सीएजी रिपोर्ट पीएसी से साझा की गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और पीएसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बारे में साफ किया कि ऐसी कोई रिपोर्ट कमेटी को साझा नहीं की गई।

PunjabKesari

शनिवार को मोदी सरकार ने इस मामले को लेकर ताजा हलफनामा दाखिल किया था। सरकार का कहना था कि उससे पिछले हलफनामे में व्याकरण संबंधी चूक हो गई थी। दरअसल, केंद्र पर कोर्ट को गलत जानकारी देने का आरोप लगा, तब उसने संसोधन के लिए कोर्ट में हलफनामा सौंपा था। नए हलफनामे में बताया गया था कि टाइपिंग में गलती हुई थी, जिसकी कोर्ट ने गलत व्याख्या की। नए हलफनामे में सरकार ने स्पष्ट किया था कि सीएजी रिपोर्ट ने अभी तक नहीं देखी है।

PunjabKesari

इससे पहले सरकार ने कोर्ट से कहा था कि विमानों का दाम निर्धारण और उससे जुड़े अन्य ब्यौरे की रिपोर्ट कैग  पीएसी को सौंपी थी, जिसकी समीक्षा पीएसी ने की है। वह रिपोर्ट भी बाद में कोर्ट कर दी गई, जबकि कांग्रेस ने इस दावे को झूठा बताया है। वहीं नए हलफनामे में केंद्र ने कहा है कि उसने केवल रिपोर्ट और रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया का हवाला दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!