वायु सेना दिवस फ्लाईपास्ट में पहली बार राफेल दिखायेगा अपना जौहर

Edited By Yaspal,Updated: 05 Oct, 2020 07:01 PM

rafael will show his jauhar for the first time in air force day flypast

वायु सेना के स्थापना दिवस आठ अक्टूबर को इस बार हिंडन वायु सेना स्टेशन पर होने वाले फ्लाईपास्ट में फ्रांस से खरीदा गया राफेल विमान अपने जौहर तथा ताकत का प्रदर्शन करेगा। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदे हैं जिनमें से पांच वायु सेना के बेड़े में...

नई दिल्लीः वायु सेना के स्थापना दिवस आठ अक्टूबर को इस बार हिंडन वायु सेना स्टेशन पर होने वाले फ्लाईपास्ट में फ्रांस से खरीदा गया राफेल विमान अपने जौहर तथा ताकत का प्रदर्शन करेगा। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदे हैं जिनमें से पांच वायु सेना के बेड़े में विधिवत रूप से शामिल हो गये है जबकि बाकी की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से होगी।

वायु सेना ने इस बार फ्लाईपास्ट में अपनी पूरी ताकत झोक रखी है और फ्लाईपास्ट में पिछली बार के 51 की तुलना में इस बार 56 विमान तथा हेलीकॉप्टर हिस्सा ले रहे हैं। इनमें लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, मालवाहक विमान और विंटेज विमान शामिल हैं। यह पहला मौका है जब देश में राफेल इस तरह के बड़े आयोजन में हिस्सा ले रहा है। राफेल विजय फार्मेशन में हिंडन वायु सेना स्टेशन के उपर से उडान भरेगा। इस फार्मेशन में वह नेतृत्व करते हुए आगे उडान भरेगा और उसके दोनों ओर दो -दो लड़ाकू विमान उडान भरेंगे।

इस बार के फ्लाईपास्ट में 19 लड़ाकू विमान, 19 हेलिकॉप्टर , सात मालवाहक विमान , नौ सूर्य किरण विमान तथा दो विंटेज विमान अपनी शक्ति और करबतों का प्रदर्शन करेंगे। लड़ाकू विमानों में राफेल , सुखोई ,तेजस, मिग 29 , जगुआर, मिराज , हेलिकाप्टरों में हैवीवेट चिनूक , एम आई 17 , रूद्र, मालवाहक विमानों में आईएल -76और सी-130 जैसे विमान होंगे जबकि विंटेज विमानों में डकौटा तथा टाइगरमोथ उडान भरेंगे। इसके अलावा 19 विमानों को स्टेंडबाई रखा जायेगा तथा 11 विमान हिंडन एयरबेस पर प्रदर्शनी के लिए खड़े किये जायेंगे जिनमें एक राफेल विमान भी शामिल होगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!