शाह ‘हत्या का आरोपी' कहने मामले में कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, अगली सुनवाई 7 दिसंबर को

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Oct, 2019 03:26 PM

rahul appears in ahmedabad court next hearing on december 7

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के दो मामलों में शुक्रवार को यहां अहमदाबाद अदालत में पेश हुए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी। राहुल गांधी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ‘‘हत्या का आरोपी'' कहने के मामले...

अहमदाबादः कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के दो मामलों में शुक्रवार को यहां अहमदाबाद अदालत में पेश हुए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी। राहुल गांधी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ‘‘हत्या का आरोपी'' कहने के मामले में आज सुनवाई हुई। दूसरा मामला, राहुल के इस दावे को लेकर है कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद पांच दिनों में अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक में 745.58 करोड़ रुपए मूल्य के चलन से बाहर किए गए नोट बदले गए थे। अमित शाह इस बैंक के निदेशक हैं।

 

इस मामले में एडीसी बैंक और उसके अध्यक्ष अजय पटेल ने मामला दायर किया था। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी मानहानि के एक अन्य मामले में गुरुवार को यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए और उन्होंने खुद के बेगुनाह होने की बात कही। यह मामला एक चुनाव रैली के दौरान राहुल की एक टिप्पणी से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत उन्होंने कथित तौर पर कहा था ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों होता है'।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!