दलित अत्याचार को लेकर राहुल ने प्रधानमंत्री और अमित शाह पर साधा निशाना

Edited By Yaspal,Updated: 11 Aug, 2018 06:33 PM

rahul blames prime minister and amit shah on dalit atrocities

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढऩे संबंधी खबर को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष शाह पर निशाना साधा और कहा कि अगर भाजपा के दोनों शीर्ष नेता ऐसी घटनाओं को लेकर ‘गहरी नींद से नहीं उठते हैं तो कांग्रेस...

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढऩे संबंधी खबर को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष शाह पर निशाना साधा और कहा कि अगर भाजपा के दोनों शीर्ष नेता ऐसी घटनाओं को लेकर ‘गहरी नींद से नहीं उठते हैं तो कांग्रेस उनको जगाएगी।’

PunjabKesari

राहुल ने एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष का परोक्ष रूप से हवाला दिया और कहा, ‘‘जब मैंने कहा कि भाजपा दलितों और आदिवासियों के खिलाफ हिंसा भड़काती है तो श्रीमान 56 के सबसे करीबी साथी ने मुझसे कहा कि मैं अपने तथ्यों की जांच करूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि जो तथ्य मैं शेयर कर रहा हूं कि वह उनको (शाह) और श्रीमान 56 को गहरी नींद से उठाएगा या फिर मैं एवं कांग्रेस पार्टी ऐसा करेंगे।’’

 


दरअसल, बीते गुरुवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में दलितों की एक रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस ने हमेशा एससी-एसटी कानून की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी।

PunjabKesari

इसके बाद शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा था कि ‘राहुल जी, जब आपको आंख मारने और संसद में हंगामा करने से फुर्सत मिल जाए तो तथ्य जांच लें।’’ उन्होंने कहा था कि कि मोदी सरकार ने संशोधित बिल के जरिए एससी-एसटी कानून को मजबूत किया है, फिर आप प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!