मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनने के ‘आशीर्वाद’ से राहुल ने जताई असहमति

Edited By Yaspal,Updated: 13 Feb, 2019 08:40 PM

rahul disagree with modi s blessings on becoming pm

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने के ‘आशीर्वाद’ से असहमति जताई है। गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय...

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने के ‘आशीर्वाद’ से असहमति जताई है। गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘ मैं इससे असहमत हूं।’’
PunjabKesari
राहुल ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान करते हैं और भारतीय राजनीति में उनका बहुत बड़ा योगदान है लेकिन उनके इस बयान से मेरी असहमति है।’’ यादव ने लोकसभा में बुधवार को सभी सदस्यों को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की।
PunjabKesari
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल में बैठे यादव ने 16वीं लोकसभा के अंतिम दिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद देते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश की।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘सदन में जितने माननीय सदस्य हैं वे सब के सब फिर जीतकर आयें। मैं प्रधानमंत्री जी के बारे में भी कहना चाहता हूँ। आपने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। मैं आपको बधाई देता हूं। आप फिर प्रधानमंत्री बनें।’’ सदन में मौजूद प्रधानमंत्री ने भी दोनों हाथ जोड़कर यादव के ‘आशीर्वाद’ के लिए आभार प्रकट किया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!