किसानों की महारैलीः एक मंच पर आए राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Nov, 2018 11:03 PM

rahul gandhi and arvind kejriwal came to the stage

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले देश के 208 जन संगठनों से जुड़े किसानों ने कर्ज माफी के लिए दिल्ली में डेरा डाल रखा है। इसी बीच किसानों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्लीः अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले देश के 208 जन संगठनों से जुड़े किसानों ने कर्ज माफी के लिए दिल्ली में डेरा डाल रखा है। इसी बीच किसानों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक साथ मंच साझा किया। जंतर-मंतर पर किसानों के प्रदर्शन में राहुल और केजरीवाल के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीताराम येचुरी,फारुख अब्दुल्ला, डी राजा, आप नेता संजय सिंह समेत कई नेता शामिल हुए।
PunjabKesari
इस दौरान राहुल ने कहा कि अगर सरकार किसानों और युवाओं का अपमान करती है तो वे उसे हटा देंगे। हम किसानों के साथ खड़े हैं, हम उनके लिए अच्छा भविष्य सुनिश्चित करेंगे। केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि किसान सरकार से कर्ज माफी का तोहफा नहीं मांग रहे, उन्हें अपना हक चाहिए।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि अगर कानून बदलना पड़े तो बदल देना चाहिए। वहीं केजरीवाल ने कहा कि पांच महीने बाकी हैं, मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे वरना 2019 में ये किसान कयामत ढहा देंगे।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!