राहुल बोले- 80 के पार पेट्रोल और 800 की LPG, आखिर कौन सी दुनिया में हैं PM मोदी

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Sep, 2018 10:32 PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और राफेल मामले को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि 2019 में विपक्षी दल मिलकर भाजपा को हराएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और राफेल मामले को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि 2019 में विपक्षी दल मिलकर भाजपा को हराएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े चार वर्षों में भारत के लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है। ‘भारत बंद’ के तहत रामलीला मैदान के निकट आयोजित विरोध प्रदर्शन में गांधी ने कहा,‘‘2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। जनता ने भरोसा कर उनकी सरकार बनवाई। अब लोगों को साफ़ एहसास हो गया उन्होंने साढ़े चार साल में क्या किया।‘‘ 

मोदी पर राहुल के वार

  • मोदी जी सही कहते हैं कि जो उन्होंने साढ़े चार साल में वो किया जो 70 साल में नहीं हुआ। अब लोगों को पता चल गया है कि उन्होंने साढ़े चार साल में हिंदुस्तानियों को आपस में लड़वाया। एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़वाया। जातियों को लड़वाया।
     
  • पेट्रोल आज 80 के पार,  डीजल 80 के करीब पास पहुंच गए और एलपीजी के दाम भी 800 रुपए तक पहुंच गए हैं लेकिन न जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन-सी दुनिया में हैं।
     
  • महिलाओं पर अत्याचार होते रहे पर प्रधानमंत्री खामोश रहे। पूरे देश में मोदी जी पेट्रोल डीजल और गैस पर विपक्ष में रहते हुए खूब बोलते थे, लेकिन अब एक शब्द नहीं बोलते हैं।  
     
  • राफ़ेल के सवाल पर भी प्रधानमंत्री मौन हैं। एक मित्र उद्योगपति को 45 हजार करोड़ दे दिए। ये देश की आम जनता का पैसा है।
     
  • नोटबंदी के नाम पर अपने मित्रों का काला धन सफ़ेद करवाया। फिर गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया। मंझोले और छोटे उद्योगों को बर्बाद कर दिया।
      
  • आज बंद में शामिल सभी दल मिलकर मोदी को हराएंगे। सब मिलकर भाजपा को हराने का काम करेंगे।
     
  • बलात्कार की घटना में भाजपा के विधायक शामिल होते हैं, लेकिन फिर भी पीएम जी चुप ही रहते हैं।

PunjabKesari

बापू की समाधि पर कैलाश का जल
बता दें कि धरने में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल, राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार, जनता दल(यूनाइटेड) नेता शरद यादव, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस नेता सुखेंदु शेखर राय तथा अन्य नेता शामिल हुए। कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा से आज सुबह ही लौटे गांधी ने इससे पहले उन्होंने राजघाट पर गांधी जी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने अपने साथ मानसरोवर झील से लाए जल को बापू की समाधि पर चढ़ाया।
PunjabKesari

बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित करने वाले नेताओं में गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, अहमद पटेल, आनंद शर्मा और रणदीप सुरजेवाला शामिल थे। विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर, राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव, आरएसडी के एनके प्रेमचंद्रन सहित कई नेताओं राहुल के साथ राजघाट जाकर गांधी जी को याद किया।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!