शाह के खिलाफ टिप्पणी करने पर राहुल गांधी को समन, 9 अगस्त को कोर्ट में होंगे पेश

Edited By vasudha,Updated: 09 Jul, 2019 03:23 PM

rahul gandhi has been summoned by an ahmedabad court

गुजरात के अहमदाबाद की एक अदालत ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया है। कोर्ट ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चुनावी रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘हत्या का आरोपी'' बताते हुए दिये गये भाषण को लेकर दायर मामले में आज दोबारा...

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद की एक अदालत ने मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया है। कोर्ट ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चुनावी रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘हत्या का आरोपी' बताते हुए दिये गये भाषण को लेकर दायर मामले में आज दोबारा समन जारी किया और उन्हे नौ अगस्त को उन्हें पेश होने के आदेश दिये।  
PunjabKesari

इससे पहले गत एक मई को अदालत ने इसी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें नौ जुलाई यानी आज पेश होने को कहा था। हालांकि तत्कालीन लोकसभा के पते पर भेजे गये उस समन को यह कहते हुए लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय ने लौटा दिया है कि इसे राहुल गांधी के निजी पते पर भेजा जाये, इसलिए आज अदालत ने इसे दोबारा जारी किया। रहुल के वकील प्रकाश पटेल ने यूएनआई से इसकी पुष्टि की।
  PunjabKesari

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर बी इटालिया की अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि नौ अगस्त तय की है। भाजपा के स्थानीय पार्षद कृष्णवदन ब्रह्मभट्ट ने यह मामला दायर करते हुए आरोप लगाया है कि गत 23 अप्रैल की चुनावी सभा में राहुल गांधी की ओर से दिये गये भाषण से उनके नेता का अपमान हुआ है। 
PunjabKesari

बता दें कि शाह को सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ प्रकरण में सीबीआई की अदालत ने पहले ही बरी कर दिया है। गत 30 अप्रैल को अदालत के समक्ष उनके वकील ने दलील दी थी कि जबलपुर में सभा होने के बावजूद टेलीविजन पर प्रसारित राहुल गांधी के भाषण को अहमदाबाद समेत देश भर में देखा सुना गया था इसलिए वह यहां मुकदमा दायर कर सकते हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!