चार दिन के वायनाड दौरे पर राहुल गांधी, ये है उनका पूरा शेड्यूल

Edited By vasudha,Updated: 04 Dec, 2019 12:38 PM

rahul gandhi on four day wayanad tour

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे। अपने चार दिवसीय दौरे पर वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह बारिश का दंश झेलने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगे...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे। अपने चार दिवसीय दौरे पर वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह बारिश का दंश झेलने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगे। 

 

पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष मलप्पुरम में 5 नवंबर को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी बस स्टैंड-शॉपिंग कॉम्प्लैक्स का उद्घाटन करेंगेफ। इसके बाद नीलांबुर, एडक्कारा और तिरुवम्बाड़ी में UDF असेंबली कंवेन्शन में हिस्सा लेंगे। वीरवार शाम सवा छह बजे राहुल गांधी कोडेनचेरी में महादेव मंदिर में कल्चरल कॉन्फ्रेंस का भी उद्घाटन करेंगे। 

 

वहीं शुक्रवार को राहुल गांधी सर्पदंश का शिकार हुई छात्रा शेहाना शेरिन के परिवार से भी मुलाकात करेंगे। पिछले महीने शिरीन अपनी क्लास में बैठी थी जब उसके साथ ये हादसा हुआ। बच्चों ने इसकी जानकारी तुरंत टीचर को दी, लेकिन टीचर की लापरवाही के कारण शिरीन को सही इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई थी। इस मामले पर राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को चिट्ठी लिखकर स्कूलों की खस्ता हालत पर ध्यान देने को कहा था। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!