राहुल गांधी का मोदी पर हमला, 56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है

Edited By Yaspal,Updated: 17 May, 2019 01:38 AM

rahul gandhi s attack on modi 56 inch chest just seven days left

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए तंज किया कि ‘‘56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है ।'''' राहुल ने यहां एक चुनावी सभा में यह भी कहा ‘‘पहले नारा चलता था कि अच्छे दिन आयेंगे। नरेंद्र मोदी आये,...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहते हुए तंज किया कि ‘‘56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है ।'' राहुल ने यहां एक चुनावी सभा में यह भी कहा ‘‘पहले नारा चलता था कि अच्छे दिन आयेंगे। नरेंद्र मोदी आये, उन्होंने आपसे कहा था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे।'' उन्होंने कहा कि न तो युवाओं को रोजगार मिला, न किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिला और न ही लोगों के खाते में 15-15 लाख रूपये आए। ‘‘56 इंच की छाती है, बस सात दिन बाकी है।''

गौरतलब है कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने है। कुशीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे राहुल ने कहा ''हिन्दुस्तान में एक भी गरीब व्यक्ति को 15 लाख रूपया नही मिला। अनिल अंबानी के बैंक एकाउंट में नरेंद्र मोदी ने सीधे तीस हजार करोड़ रूपये डाल दिए। चौकीदार ने राफेल घोटाले में उस चोर का 45 हजार करोड़ रूपये का कर्जा माफ किया। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललित मोदी, अनिल अंबानी ... इनका पांच लाख 55 हजार करोड़ रूपये का कर्ज 56 इंच की छाती वाले चौकीदार ने माफ किया।''

कितना कर्ज माफ किया 
कांग्रेस प्रमुख ने सवाल किया ‘‘मैं आपसे पूछना चाहता हूं, कुशीनगर के किसानों का कितना कर्ज माफ किया गया ? नोटबंदी की लाइन में आपको खड़ा किया गया। माताओं बहनों ने पैसा बचाकर रखा था, वह ले कर उन्हें बैंक की कतार में लगाया गया।'' उन्होंने कहा ‘‘आपको याद है न कि काले धन के खिलाफ नरेंद्र मोदी ने जो तथाकथित युद्ध किया था उसमें सभी मातायें बहनें लाइन में खड़ी थीं।

काले धन वाले चोर खड़े थे
उस लाइन में आपके साथ क्या हिन्दुस्तान के काले धन वाले चोर खड़े थे? यह अनिल अंबानी, विजय माल्या वहां खड़े थे ? नहीं। यह लोग बैंक के पीछे वाले दरवाजे से घुसकर अपना काला धन नरेंद्र मोदी की मदद से सफेद कर रहे थे। हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था का इन्होंने नुकसान किया। कुशीनगर की दुकानें बंद कीं। छोटे कारोबारियों का कारोबार खत्म किया।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!