विपक्षी पार्टियों का फैसला, भाजपा-RSS को मिलकर हराएंगे: राहुल गांधी

Edited By vasudha,Updated: 11 Dec, 2018 10:23 AM

rahul gandhi says bjp rss will beat it together

संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो रहा है। इससे पहले सपा और बसपा को छोड़कर लगभग समूचे विपक्ष ने सीबीआई से लेकर आरबीआई तक तमाम संवैधानिक संस्थाओं को संकट में बताते हुये भाजपा को सत्ता से बाहर करने के साझा लक्ष्य को हासिल करने पर एकजुटता जतायी...

नेशनल डेस्क: संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो रहा है। इससे पहले सपा और बसपा को छोड़कर लगभग समूचे विपक्ष ने सीबीआई से लेकर आरबीआई तक तमाम संवैधानिक संस्थाओं को संकट में बताते हुये भाजपा को सत्ता से बाहर करने के साझा लक्ष्य को हासिल करने पर एकजुटता जतायी है। तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के संयोजन में कांग्रेस सहित 21 विपक्षी दलों के नेताओं की सोमवार को हुयी बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि ‘संकटग्रस्त संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने’ तथा भाजपा को हराने के लिए वे मिलकर लड़ेंगे। 
PunjabKesari

संसद के भीतर और बाहर घेरेंगे मोदी सरकार 
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राफेल और नोटबंदी सहित अन्य मामलों में भाजपा के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने पर बैठक में आम सहमति बनी है। हम इन मुद्दों पर संघर्ष के लिये तैयार हैं। इस भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिये हर संभव उपाय अपनाते हुये विपक्षी दल संसद के भीतर और बाहर मोदी सरकार को घेरेंगे। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को सामने रखते हुये सभी दलों ने भाजपा आरएसएस को एकजुट होकर हराने पर सहमति व्यक्त की है।  

PunjabKesari
उर्जित पटेल के इस्तीफे पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को ब्रिटिश अदालत से मंजूरी मिलने को बड़ी कामयाबी मानने से इंकार करते हुये कहा कि देश में प्रतिदिन किसान खुदकुशी कर रहे हैं, बैंकिंग प्रणाली किसान की पहुंच से दूर है। उन्होंने आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम देश के लिये खतरा साबित हो रहे हैं। आरबीआई के गवर्नर को इसलिये इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वह एक संस्था के रूप में आरबीआई को बचाने की कोशिश कर रहे थे। 

PunjabKesari
2019 में भाजपा को रोकने के लिए बनाया प्लान
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के खिलाफ मोर्चा बनाने के लिए हुई विपक्षी नेताओं की बैठक में बसपा और सपा ने भाग नहीं लिया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने मुलाकात की। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह एवं भगवंत मान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार एवं प्रफुल्ल पटेल, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी एवं सचिव डी राजा शामिल हुए थे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!