राजस्थान में बोले राहुल गांधी- किस प्रकार के हिंदू हैं PM मोदी

Edited By vasudha,Updated: 01 Dec, 2018 01:34 PM

rahul gandhi says surgical strike three times in manmohan government

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान दौरे पर हैं। वह अलवर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा और उदयपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उदयपुर में राहुल गांधी ने बिजनेस कम्युनिटी प्रोफेशनल्स मीट के दौरान कारोबारियों से बात की...

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे सैन्य फैसल को भी राजनीतिक संपत्ति बना दिया है। साथ ही, उन्होंने नोटबंदी को ऐसा घोटाला बताया जिसका उद्देश्य छोटे कारोबारियों और दुकानों की रीढ़ तोडना था। यही नहीं, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा कि वह किस प्रकार के हिंदू हैं।
PunjabKesari

राहुल गांधी ने शनिवार को उदयपुर में बिजनेस कम्युनिटी प्रोफेशनल्स मीट के दौरान कारोबारियों से बात की। उन्होंने संवाद कार्यक्रम में बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संप्रग सरकार ने जब मोदी जी को सरकार सौंपी, तब एनपीए दो लाख करोड़ रुपए था, जो चार साल में बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए हो गया।
PunjabKesari

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना के अधिकार क्षेत्र (डोमेन) में घुसते हुए उनकी सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक आस्ति (एसेट) में बदल दिया, जबकि वास्तव में यह एक सैन्य फैसला था। उत्तर प्रदेश के चुनावों में हार सामने दिखी तो मोदी ने एक ‘सैन्य फैसले को राजनीतिक संपत्ति’ में बदल दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जैसी सर्जिकल स्ट्राइक मनमोहन सरकार ने भी तीन बार की। क्या आपको पता है?

PunjabKesari

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर हिंदुस्तान की जनता भ्रमित है। नोटबंदी एक घोटाला था और इसका लक्ष्य सूक्ष्म व लघु कारोबार की, दुकानदारों की रीढ़ तोड़ना था, क्योंकि इससे बड़ी कंपनियों के लिए रास्ते खुल जाएंगे। बता दें कि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। अंत में वह जनसभा को संबोधित करने हनुमानगढ़ स्थित दशहरा ग्राउंड पहुंचेंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!