केरल के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को कमजोर करने का आरोप भी लगाया। राहुल गांधी ने
वायनाडः केरल के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को कमजोर करने का आरोप भी लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि "प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी लाकर देश को बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कमजोर किया है, नोटबंदी और जीएसटी लाकर अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद किया। आज भारत में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है। उन्होंने देश को बांटा है और यही वजह है कि चीन ने भारत की सीमा में घुसपैठ की है।"

इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल के मल्लापुरम में स्कूली छात्राओं से बातचीत की और उनका आह्वान किया कि वे आर्थिक और मनोवैज्ञानिक रूप से स्वतंत्र बनें। राहुल गांधी मंगलवार को यहां पहुंचे और एक सरकारी विद्यालय की छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण चीज आपकी स्वतंत्रता है। आप किसी पर निर्भर नहीं हैं और आप लोगों को अपने बल पर प्रयास करना और आगे बढ़ना होगा. इसमें आपकी आर्थिक और मनोवैज्ञानिक स्वतंत्रता भी शामिल है।’’
31 जनवरी तक आम जनता के लिए बंद रहेगा लाल किला
NEXT STORY