वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी (पढ़ें 11 अगस्त की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 11 Aug, 2019 05:30 AM

rahul gandhi to go on a two day visit to wayanad

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में बाढ़ की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए आज से दो दिनों के दौरे पर केरल तथा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा कर सकते हैं। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में बाढ़ की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए आज से दो दिनों के दौरे पर केरल तथा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा कर सकते हैं। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं शायद आज दो दिनों के लिए वायनाड जाऊं।''
PunjabKesari
अमित शाह आज करेंगे किताब का विमोचन
उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू के दो साल के कार्यकाल पर आधारित एक किताब का विमोचन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चेन्नई में करेंगे। ‘लिसनिंग, लर्निंग एंड लीडिंग' नाम की किताब में पिछले दो वर्षों के दौरान देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपराष्ट्रपति के 330 सार्वजनिक कार्यक्रमों की कुछ झलकियां होंगी।
PunjabKesari
आज से खुल जाएगा कोच्चि एयरपोर्ट
केरल के कोच्चि में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान परिचालन आज दोपहर 12 बजे से फिर से शुरू हो जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के प्रवक्ता ने यहां शनिवार को पत्रकारों को बताया, ‘‘हवाई अड्डा तैयार है। उड़ानों का परिचालन आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगा।
PunjabKesari
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे येदियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे। बता दें कि कर्नाटक सरकार ने शनिवार को 17 जिलों में 80 तालुका को बाढ़ प्रभावित घोषित किया। राज्य में वर्षा और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मृतकों की संख्या 26 हो गयी और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। सरकार ने आदेश जारी कर फसल, मृतकों, मवेशी और बुनियादी संरचना को हुए नुकसान के कारण 80 तालुका को बाढ़ प्रभावित घोषित किया है।
PunjabKesari 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!