लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कल राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी रहेगा शामिल

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Oct, 2021 01:21 PM

rahul gandhi to meet president tomorrow over lakhimpur kheri violence

लखीमपुरी हिंसा को लेकर कांग्रेस सरकार लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बनी हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा।...

नेशनल डेस्क: लखीमपुरी हिंसा को लेकर कांग्रेस सरकार लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बनी हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। लखीमपुर खीरी घटना के तथ्यों से जुड़ा एक ज्ञापन उन्हें सौंपेगा। 

बुधवार को सुबह 11.30 बजे होगी राष्ट्रपति से मुलाकात 
कांग्रेस के इस सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी का यह प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा। हाल ही में कांग्रेस ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था। कांग्रेस लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रही है।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत तीन अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आशीष को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

PunjabKesari
किसानो की अंतिम अरदास में भाग लेने लखीमपुर पहुंची प्रियंका
लखीमपुर में पिछली तीन अक्टूबर को हुयी हिंसा के शिकार किसानो की अंतिम अरदास में भाग लेने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को यहां पहुंच गयी। प्रियंका सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली से लखनऊ हवाई अड्डे पहुंची जहां से उनका काफिला लखीमपुर के लिये रवाना हो गया। सीतापुर टोल प्लाजा पर कांग्रेस महासचिव के भारी भरकम काफिले को सुरक्षा बलों ने कोविड प्रोटोकाल का हवाला देते हुये रोकने का प्रयास किया जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुयी। आखिरकार काफिले में शामिल कुछ वाहनो को रोक कर काफिला आगे के लिये रवाना कर दिया गया। प्रियंका वाड्रा के काफिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू,सांसद दीपेन्द्र हुड्डा,राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भी शामिल हैं। तिकुनिया गांव में एक मैदान में अंतिम अरदास की तैयारी की गयी है जिसकी बागडोर किसान नेता राकेश टिकैत ने संभाली हुयी है। अंतिम अरदास कार्यक्रम के मद्देनजर लखीमपुर खीरी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये है।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!