OBC सम्मेलन में बोले राहुल- हिंदुस्तान भाजपा और RSS का बन गया है गुलाम

Edited By vasudha,Updated: 11 Jun, 2018 07:08 PM

rahul gandhi will address the obc conference today

आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमस कस ली है। पार्टी कांग्रेस ओबीसी समाज में पकड़ मजबूत करने की कवायद में जुट गई है। जिसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीआज दिल्‍ली में ओबीसी सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे>>>

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर ओबीसी वर्ग की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।  राहुल ने आज पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस में अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को उचित हिस्सेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान भाजपा के दो-तीन नेताओं और आरएसएस का गुलाम बन गया है। आज देश की ऐसी स्थिति बना दी गई है कि जो काम करता है वो पीछे रहता है। काम कोई करता है और फायदा किसी और को होता है। जो हुनरमंद है और जो खून-पसीना बहाता है उसे सम्मान नहीं मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को प्रधानमंत्री ने एक रुपया नहीं दिया। 15 उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया। 
PunjabKesari
ओबीसी को देश में नहीं मिल रहा सम्मान
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनके कर्ज माफ नहीं किये जा रहे हैं। मोदी जी कहते हैं कि युवाओं को कौशल सिखाना है, लेकिन सच्चाई है कि देश मे हुनर की कोई कमी नहीं है। ओबीसी के पास हुनर की कोई कमी नहीं है। बस उनके हुनर को सम्मान नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा में ओबीसी की बात नहीं सुनी जाती है, लेकिन कांग्रेस में सबको सम्मान दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस के लोग देश को बांटने में लगे हैं। वे ओबीसी को बांटने में लगे हैं।  
PunjabKesari
दो-तीन लोग नहीं चला सकते देश 
राहुल ने कहा कि मोदी जी, अमित शाह और मोहन भागवत जी को समझ आ जायेगा कि भारत को दो-तीन लोग नहीं चला सकते हैं। ओबीसी को कांग्रेस में उचित हिस्सेदारी का वादा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको राजनीति में जगह देना चाहते हैं। कांग्रेस में ओबीसी को उनका अधिकार देंगे। जहां भी जरूरत होगी वहां आपके साथ खड़े रहेंगे। लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं में आपको मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 50-60 फीसदी आबादी को मौका दिए बिना देश को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इस सरकार में ओबीसी, दलित और गरीब लोगों की कोई सुनवाई नहीं है, बल्कि इस सरकार में 20-25 लोगों (उद्योगपतियों) की चलती है। 
PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!