राहुल गांधी ने पर्रिकर को लिखी चिट्ठी, कहा- बातचीत सार्वजनिक नहीं की

Edited By Yaspal,Updated: 31 Jan, 2019 05:11 AM

rahul gandhi wrote a letter to parrikar conversation was not public

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्रिकर की चिट्ठी का जवाब चिट्ठी से दिया है। उन्होंने पर्रिकर की चिट्ठी पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी मनोहर पर्रिकर के साथ निजी मुलाकात थी। मैंने आपसे...

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्रिकर की चिट्ठी का जवाब चिट्ठी से दिया है। उन्होंने पर्रिकर की चिट्ठी पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी मनोहर पर्रिकर के साथ निजी मुलाकात थी। मैंने आपसे मुलाकात की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। उन्होंने कहा, “मैंने आपके पुराने बयान का हवाला दिया है।
PunjabKesari
राहुल गांधी ने पर्रिकर को लिखी चिट्ठी में कहा, “मैं आपके दबाव को समझता हूं। मैंने आपसे बातचीत कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस बात पर बेवजह विवाद खड़ा किया गया है। आपकी चिट्ठी पर मुझे सफाई देनी पड़ी।


बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी हालचाल जाना, जिसके बाद आज एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल ने कहा, कि मुझे मनोहर पर्रिकर ने राफेल से जुड़ी जानकारी साझा की हैं। उन्होंने कहा, “पर्रिकर ने मुझसे कहा कि मुझे गोवा से कोई नहीं हटा सकता क्योंकि राफेल से जुड़ी सीक्रेट फाइल मेरे पास हैं।
PunjabKesari
हालांकि इसके बाद मनोहर पर्रिकर ने उन्हें एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी एक औपचारिक मुलाकात का राजनीतिक लाभ ले रहे हैं। मेरी उनसे राफेल मामले से संबंधित कोई बातचीत नहीं हुई थी। मेरी और राहुल की मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!