राहुल ने NAMO APP पर उठाए सवाल, PMO ने कहा-कांग्रेस टेक्नॉलजी में जीरो

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Mar, 2018 02:51 PM

rahul raised questions on namo app

फेसबुक डाटा लीक को लेकर शुरू हुई भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ऐप तक जा पहुंची है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी की तरफ से हैंडल किए जा रहे नमो ऐप को लेकर सवाल खड़े किए हैं। वहीं पीएमओ ने भी राहुल पर...

नई दिल्लीः फेसबुक डाटा लीक को लेकर शुरू हुई भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ऐप तक जा पहुंची है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी की तरफ से हैंडल किए जा रहे नमो ऐप को लेकर सवाल खड़े किए हैं। वहीं पीएमओ ने भी राहुल पर पलटवार किया है। राहुल ने आज सुबह एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने फ्रांस के एक हैकर के ट्वीट पर आधारित खबर शेयर की।
 

एलियट एल्डरसन नाम के इस हैकर ने अपने ट्वीट में दावा किया कि नरेंद्र मोदी ऐप डाउनलोड करने वाले लोगों की व्यक्तिगत जानकारी किसी तीसरी पार्टी के साथ साझा की गई है। इस पर राहुल ने अपने ट्वीट में इस खुलासे को आधार बनाते हुए पीएम पर तंज कसते हुए लिखा, 'हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है, मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे आधिकारिक ऐप पर लॉग इन करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं।
 

पीएमओ का राहुल को जवाब
प्रधानमंत्री कार्यालय ने राहुल के इस आरोप पर पलटवार करते हुे कहा कि मिस्टर गांधी और कांग्रेस को टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है। पीएमओ ने लिका कि नरेंद्र मोदी ऐप बिल्कुल अलग है। जो किसी भी यूजर को 'गेस्ट मोड' में आने की परमिशन भी देता है। यानी कोई भी व्यक्ति इस ऐप पर एक मेहमान की तरह भी आ सकता है। ऐसे में ऐप के इस्तेमाल पर किसी प्रकार की अनुमति या डेटा देने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में यूजर्स से जानकारी मांगी जाती है।
 

उदाहरण के तौर पर, 'अगर कोई सेल्फी कैंपेन का हिस्सा बनना चाहता है तो उसके लिए फोटो शेयर करने की जरूरत होती है। साथ ही अगर कोई व्यक्ति अपनी ईमेल आईडी, जन्मतिथि की जानकारी देता है तो उसे पीएम मोदी की तरफ से जन्मदिन की बधाई संदेश भी भेजा जाता है।' पीएमओ ने बताया कि ऐप के हर अलग फंक्शन से संबंधित जुड़ी जानकारी ही मांगी जाती है। जबकि ऐप शुरू होने पर कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है
भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस केवल पीएम मोदी से नहीं बल्कि नमो ऐप से भी डरी हुई है।
 

हैकर एल्डरसन के ट्वीट पर पीएमओ की सफाई
हैकर एल्डरसन ने ट्विटर पर जो खुलासा किया है, वो उस डेटा के बारे में है जो यूजर अपनी डिवाइस पर खुद देते हैं, ऐसे में ये कोई सुरक्षा में सेंध नहीं है।

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!