राहुल का मोदी पर कटाक्ष : उनके घर के सुरक्षा कर्मी भी बता सकते हैं कि चौकीदार कौन है?

Edited By shukdev,Updated: 30 Apr, 2019 06:30 PM

rahul s turban on modi the security personnel can also tell who is chowkidar

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कटाक्ष किया कि देश की जनता अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास पर जाकर वहां तैनात सुरक्षा बलों के सामने ‘चौकीदार'' कहेगी, ‘तो वे (सुरक्षा कर्मी) भी कहेंगे ‘चोर...

दमोह: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कटाक्ष किया कि देश की जनता अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास पर जाकर वहां तैनात सुरक्षा बलों के सामने ‘चौकीदार' कहेगी, ‘तो वे (सुरक्षा कर्मी) भी कहेंगे ‘चोर है'। जिले के पथरिया में दमोह लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘पांच साल से नरेन्द्र मोदी जी वादा करते जा रहे हैं। पहले नारा हुआ करता था ‘अच्छे दिन आएंगे' लेकिन अब नया नारा है ‘चौकीदार' चोर है'। 

उन्होंने कहा कि अब भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कि राहुल गांधी‘ चौकीदार' शब्द का प्रयोग कर रहा है। उन्हें ‘चौकीदार' शब्द नहीं प्रयोग करना चाहिए। राहुल ने कहा, जब मैं ‘चौकीदार' बोलता हूं तो जनता जवाब देती है ‘चोर है'। कांग्रेस अध्यक्ष कहा, ‘आप कोशिश कीजिए। रेसकोर्स रोड (अब लोक कल्याण मार्ग) के सामने आप दिल्ली में जाइए। बोलिये - ‘चौकीदार' जवाब मिलेगा। शायद नरेन्द्र मोदी जी के घर के सामने जो सेक्युरिटी वाले खड़े हैं वे कहेंगे ‘चोर है'।'

उन्होंने दावा किया कि पूरा देश इसका कारण जानता है। पिछले पांच साल में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 15 लोगों का पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया। राहुल ने दावा किया, '30,000 करोड़ रुपया नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी को राफेल घोटाले में दिया।' संप्रग सरकार के शासनकाल में दिए गए बुंदेलखंड पैकेज का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि हमारी सरकार ने बुंदेलखंड इलाके के विकास के लिए 3800 करोड़ रुपए का बुंदेलखंड पैकेज दिया था, लेकिन फिर भी इस इलाके का विकास नहीं हुआ। चुनावी सभा में राहुल के साथ मौजूद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा कि प्रदेश की पूर्व भाजपा शासन के दौरान दिए गए इस बुंदेलखंड पैकेज की जांच करवाई जाए। उससे पता लगेगा कि यह 3800 करोड़ रुपए किसके हाथों में गया? 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!