जवानों के लिए नॉन-बुलेटप्रूफ़ ट्रक तो PM के लिए 8400 करोड़ का प्लेन क्यों? : राहुल गांधी

Edited By vasudha,Updated: 10 Oct, 2020 09:55 AM

rahul says non bulletproof trucks for soldiers then why 8400 crore plane for pm

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीवीईपी विमानों की खरीद को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने इस बार भारतीय जवानों का वीडियो जारी करते हुए सर​कार से सवाल किए...

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए जहाज खरीदे जाने को लेकर नरेंद्र मोदी पर शनिवार एक बार फिर हमला बोला और एक वीडियो साझा कर कहा कि मोदी को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है, सैनिकों की नहीं। राहुल गांधी गांधी चीन और भारत के बीच पिछले कई महीनों से लद्दाख सीमा पर चल रहे विवाद को लेकरमोदी पर लगातार हमलावर रहे हैं । 

 

केरल के वायनाड से सांसद राहुल ने शनिवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कथित तौर पर ' एक ट्रक के भीतर बैठे कुछ जवान आपस में बात कर रहे हैं। उनसे में एक जवान यह कहता है कि‘ नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजकर हमारी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा कि हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और पीएम के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?

 

राहुल गांधी ने गुरुवार को भी प्रधानमंत्री के लिये जहाज खरीदने पर निशाना साधा था और कहा कि पीएम को सिर्फ अपनी छवि की फिक्र है। उन्होंने कहा था पीएम ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था। गरम कपड़े: 30,00,000 जैकेट, दस्ताने: 60,00,000 जूते: 67,20,000 ऑक्सिजन सिलेंडर: 16,80,000 । पीएम को सिफऱ् अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!