संसद का मॉनसून सत्र अपने आखिरी चरण में है। मंगलवार को दोनों सदनों में कई विधेयक पेश किए जाएंगे। सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक हुई जिामें राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया...
नेशनल डेस्क: संसद का मॉनसून सत्र अपने आखिरी चरण में है। मंगलवार को दोनों सदनों में कई विधेयक पेश किए जाएंगे। सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनकी यह पहली संसदीय दल की बैठक थी। इस दौरान राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रखेंगे लड़ाई
कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार से जुड़े सभी मामलों पर चुप हैं आखिर इसकी वजह क्या हैं। पीएम को बोलने की जरूरत है, लेकिन वो चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि राफेल डील एक बहुत बड़ा घोटाला है जिसके खिलाफ हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इसके साथ ही राहुल ने अपने सभी सांसदों से 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयार होने को कहा।

मोदी सरकार को देंगे टक्कर
राहुल ने कहा कि किसान, रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस के सांसदों ने पिछले चार सालों में अच्छी लड़ाई लड़ी है। ये साल हमारे लिए मुश्किलों भरे रहे हैं, हम आगे भी इसी तरह सरकार को टक्कर देंगे। 2019 में कांग्रेस जरूर बड़ी जीत हासिल करेगी। संसद के मानसून सत्र में यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया है। इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान भी उन्होंने कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

भाजपा की संसदीय दल की बैठक जारी
बता दें कि मुजफ्फरपुर और देवरिया बालिका गृह के यौन शोषण की घटनाओं ने सरकार को बैकफुट पर लाकर खड़ा दिया है। आज संसद भवन परिसर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इन्हीं सब मुद्दों को देखते हुए संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में भाजपा सांसदों की भी संसदीय दल की बैठक चल रही है। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, अनंत कुमार हेगड़े और अर्जुन राम मेघवाल के अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!अनुच्छेद 35-ए पर अगली सुनवाई तक प्रदर्शन जारी रहेगा : अलगाववादी
NEXT STORY