पीयूष गोयल का हमला, राहुल गांधी अगला लोकसभा चुनाव पड़ोसी मुल्क से लड़ेंगे

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Apr, 2019 02:54 PM

rahul will contest next lok sabha election from neighboring country goyal

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी और वायनाड दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने निशाना साधा है। गोयल ने कहा कि राहुल गांधी अगला चुनाव किसी पड़ोसी मुल्क से लड़ेंगे क्योंकि वे अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से हारने वाले हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी और वायनाड दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने निशाना साधा है। गोयल ने कहा कि राहुल गांधी अगला चुनाव किसी पड़ोसी मुल्क से लड़ेंगे क्योंकि वे अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से हारने वाले हैं। गोयल ने कहा कि अमेठी सीट से स्मृति ईरानी राहुल को हराने वाली है और वायनाड से भी कांग्रेस अध्यक्ष की हार होगी। गोयल ने कहा कि ऐसे में राहुल को अगला चुनाव लड़ने के लिए किसी पड़ोसी मुल्क की सीट तलाशनी पड़ेगी।
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी में लेफ्ट दलों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है जबकि वह वायनाड में सीपीआई के खिलाफ ही चुनाव मैदान में हैं। गोयल ने कहा कि राहुल को जब अहसास हुआ कि अमेठी में वो स्मृति ईरानी से हार जाएंगे तो वायनाड भाग गए।

PunjabKesari

गोयल ने कहा कि राहुल वायनाड में लेफ्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं मगर कह रहे हैं कि उनकी आलोचना नहीं करेंगे। गोयल ने कहा कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने राहुल गांधी के खिलाफ सीपीआई नेता पीपी सुनीर को मैदान में उतारा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी पर उनके चुनावी शपथ-पत्र में नागरिकता और शैक्षणिक योग्यता को लेकर कथित गड़बड़ियों के चलते निशाना साधा था।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!