मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी और 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह कार्रवाई स्पेशल विजिलेंस यूनिट के द्वारा की गई है। इसके बाद राज्य सरकार ने एसएसपी विवेक कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसएसपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और किसी भी समय उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
गिरफ्तारी के लिए किया जा रहा सीएम के आदेश का इंतजार
एसएसपी विवेक पर शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप भी लगाया गया है। विवेक के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एसवीयू ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। गिरफ्तारी के लिए केवल मुख्यमंत्री के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। इसी दौरान उनके आवास पर पुलिस द्वारा तीन हथकड़ियां मंगवाने की बात चर्चा का विषय बना हुआ है।
बरामद किए 45 हजार रुपए के पुराने नोट
जांच टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर सहित विवेक कुमार के उत्तर प्रदेश स्थित गृह जिले मुजफ्फरनगर, दिल्ली में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस दौरान स्पेशल विजिलेंस यूनिट को 45 हजार रुपए के पुराने नोट, 5.5 लाख रुपए नकद, 6 लाख के जेवरात तथा सास और ससुर के नाम पर करोड़ों रुपए के लेन-देन की जानकारी मिली है।
काली कमाई के एक और साधन का हुआ पर्दाफाश
इसके अतिरिक्त एसएसपी की काली कमाई के एक और साधन का पर्दाफाश हुआ है। पता चला है कि वह थाने की नीलामी किया करते थे और जो थानाध्यक्ष सबसे ज्यादा बोली लगाता था, उसको उसके पसंद का थाना दिया जाता था।
थानाध्यक्ष की पत्नी ने एसएसपी पर लगाए गंभीर आरोप
कुछ दिन पूर्व जिले के पानापुर थाने के थानाध्यक्ष ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद थानाध्यक्ष की पत्नी ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे और जांच की मांग की थी। थानाध्यक्ष के पत्नी की मांग पर सरकार ने विचार करने के बाद विवेक कुमार के बारे मेें जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी थी।
बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट को एसएसपी विवेक कुमार के बारे में कई शिकायतें मिली थीं जिसके बाद टीम ने यह छापेमारी की। टीम को जानकारी मिली थी कि उनका संबंध शराब माफिया के साथ है और उनकी आय उनके स्त्रोत से 3 गुना ज्यादा है। इस छापेमारी का नेतृत्व आईपीएस रत्न संजय कर रहें हैं। बिहार में एसएसपी स्तर के किसी अधिकारी के आवास पर पहली बार इस प्रकार की छापेमारी की गई है।
40 मिनट तक सरेराह टक्कर लेती रही छात्राएं, वीडियो बनाते रहे लोग
NEXT STORY