Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Jul, 2024 06:07 PM
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के शुक्रवार को बताया कि मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत, मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन पर फिरोजपुर मंडल में टिकट खिड़की पर बिक्री को बढ़ाने हेतु, टिकट जांच कर्मचारियों की उचित तैनाती की...
नई दिल्ली (रघुनंदन पराशर ): उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के शुक्रवार को बताया कि मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत, मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन पर फिरोजपुर मंडल में टिकट खिड़की पर बिक्री को बढ़ाने हेतु, टिकट जांच कर्मचारियों की उचित तैनाती की योजना बनाकर, फोर्ट्रेस, एम्बुश, रिप्लेसमेंट आदि जांच ट्रेनों में किए जा रहे हैं। विशेषकर उन ट्रेनों में ये जांच किए जा रहे है, जिनमें उच्च अधिकारियों द्वारा निगरानी के दौरान अनधिकृत एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ-साथ भीड़-भाड़ पाई गई है।
मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान दिनांक 12 जुलाई, 2024 से चलाया जा रहा है। यह विशेष टिकट चेकिंग अभियान प्रतिदिन विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के अगुआई में टीम बनाकर चलाया गया। विशेष टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अमृतसर व श्रीनगर, स्टेशन निदेशक लुधियाना व जम्मू तवी तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधकों ने किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि टिकट चेकिंग फिरोजपुर मंडल के जालंधर-अमृतसर, फिरोजपुर-बठिंडा, लुधियाना-पठानकोट कैंट, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-पठानकोट कैंट, लुधियाना-जालंधर कैंट, श्रीनगर-बनिहाल आदि सेक्शनों पर गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 12,459 रेल यात्रियों से 81 लाख रूपए से अधिक जुर्माना वसूला गया है।