रेलवे ने अब तक 4,286 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का किया संचालन, 58 लाख प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर

Edited By Yaspal,Updated: 06 Jun, 2020 07:52 PM

railway has operated 4 286 laborers special trains so far

कोरोना संकट के दौर में मजदूरों का पलायन जारी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शनिवार को कहा कि अब तक 4,286 श्रमिक विशेष ट्रेनों द्वारा 58 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा, "हमने 1 मई से श्रमिक...

नई दिल्लीः कोरोना संकट के दौर में मजदूरों का पलायन जारी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने शनिवार को कहा कि अब तक 4,286 श्रमिक विशेष ट्रेनों द्वारा 58 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा, "हमने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। अब तक 4,286 ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं और अब तक 58 लाख से अधिक लोग यात्रा कर चुके हैं।“
PunjabKesari
यादव ने कहा कि विशेष ट्रेनें चलाने के पीछे मुख्य उद्देश्य मजदूरों की मदद करना था। जो हमारे भाई और बहन हैं उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाना है। इन ट्रेनों को चलाने में भारतीय रेलवे और राज्य सरकारों ने एक-दूसरे का सहयोग किया। उन्होंने कहा, "मैं पिछले 3-4 दिनों से देख रहा हूं कि ट्रेनों की मांग, जो कि प्रति दिन 250 थी धीरे-धीरे घट रही है। यह पहले 170 ट्रेनों में घट गई फिर 137 तक और आखिरी दो दिनों में 32 और 24 ट्रेनें भागे गए।“
PunjabKesari
यादव ने कहा, "मैंने 3 जून को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर उनसे अपनी आवश्यकताएं बताने को कहा है। हमें 171 ट्रेनों की आवश्यकता थी। पिछले दो दिनों में हमने 171 ट्रेनों में से 76 ट्रेनें चलाई हैं।" उन्होंने कहा कि  सबसे ज्यादा मांग केरल से की गई है। केरल 66 ट्रेनें, तमिलनाडु 26 ट्रेनें। इसके अलावा अन्य राज्यों को दो या पांच ट्रेनों की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे एक दिन में 100 ट्रेनें चला सकती है जो राज्यों की आवश्यकता है। राज्यों के पास कुछ हैं मांग और उन्होंने हमें कुछ समय दिया है।
PunjabKesari
यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के बारे में बोलते हुए  यादव ने कहा, "राज्य सरकारों के साथ समन्वय में हमने एक प्रोटोकॉल बनाया है उसके मुताबिक एक दिशा में जाने वाले 1,400 से 1,500 प्रवासियों के समूह बनाए गए थे। उनके लिए मुफ्त में भोजन की व्यवस्था की गई थी।" विशेष ट्रेनों में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, "36 बच्चों का जन्म हुआ। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और श्रमिकों ने चिकित्सकीय आपात स्थिति को ठीक से संभाला।"

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!