पीयूष गोयल पर भड़के रेलकर्मी, गाड़ी पर किया हमला (Video)

Edited By Yaspal,Updated: 17 Nov, 2018 11:35 AM

railway minister piyush goyal attacked angry people broke glass mirror

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल को रेलकर्मियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने जैसे ही मन की बात की, तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पत्थरबाजी की और मंत्री पर गमला फेंक दिया।


PunjabKesari

कार्यक्रम में गुस्साए लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर भी जब मंत्री जी ने बोलना बंद नहीं किया तो गुस्साए रेलकर्मियों ने वहां लगे गमले फेंकने शुरू कर दिए। इससे वहां भगदड़ मच गई। हालत गंभीर होते देख सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को वहां से बाहर निकालने के लिए कार तक पहुंचाया। लेकिन मुसीबत ने मंत्री का पीछा यहां भी नहीं छोड़ा। नाराज रेलकर्मियों ने रेल मंत्री की कार का शीशा तक तोड़ दिया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पीयूष गोयल ने रेलवे कर्मचारियों की मांगों को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारी नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। रेल मंत्री इस पर भी नहीं रुके तो लोगों ने पत्थर और गमले फेंकने शुरू कर दिए।

PunjabKesari

पत्थरबाजी होते देख सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और लोगों को मंच से हटाना शुरू कर दिया। रेल मंत्री को स्टेज के पीछे से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन वहां भी कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करते रहे। इस दौरान रेल मंत्री की कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!