Edited By Utsav Singh,Updated: 04 Sep, 2024 09:23 PM
देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है, और इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उन लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है, जो अपने काम के कारण परिवार से दूर किसी अन्य प्रदेश में रहते हैं। रेलवे ने उन यात्रियों को खुशखबरी दी है, ताकि त्योहारों के समय...
नेशनल डेस्क : देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उन लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है, जो अपने काम के कारण परिवार से दूर किसी अन्य प्रदेश में रहते हैं। रेलवे ने उन यात्रियों को खुशखबरी दी है, जो त्योहारों के समय उन्हें अपने घर जाने में कोई कठिनाई न हो। आगामी त्योहारों के मद्देनजर, यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, रेलवे ने साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन निम्नलिखित तरीके से करने का निर्णय लिया है।
इन साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार होगा :
04682 /04681 जम्मू तवी -कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:रेलगाड़ी संख्या 04682 जम्मू तवी से कोलकाता के लिए दिनांक 08.10.2024 से 12.11.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी (04682) जम्मू तवी से रात्री 23:20 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद दोपहर 13.00 बजे कोलकाता पहुँचेगी।
वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी (04681) कोलकाता से जम्मूतवी के लिए दिनांक 10.10.2024 से 14.11.2024 के बीच प्रत्येक गुरुवार को खुलगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 04681 कोलकाता से रात्री 23:45 बजे प्रस्थापन करके एक दिन बाद दोपहर 12.30 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारीकलां, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखूंटा, आसनसोल, बर्धमान स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिए थे 1.40 करोड़, तो मंडी सीट के लिए पानी की तरह बहाया था पैसा
04646 /04645 जम्मू तवी – बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:रेलगाड़ी संख्या 04646 जम्मूतवी से बरौनी के लिए दिनांक 10.10.2024 से 14.11.2024 के बीच प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 04646 जम्मू तवी से सुबह 05:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी पहुँचेगी। वापसी दिशा में यह रेलगाड़ी (04645) बरौनी से जम्मू तवी के लिए दिनांक 11.10.2024 से 15.11.2024 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को खुलगी। यह साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 04645 बरौनी से दोपहर 15:15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्री 22.30 बजे जम्मू तवी पहुँचेगी । मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
त्योहारों के दौरान चलती है साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों
इन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को विशेष रूप से त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चलाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ये ट्रेनें सीमित समयावधि के लिए संचालित होंगी, और इनमें सीटों की बुकिंग के लिए पहले से ही व्यवस्था की गई है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे त्योहारों के दौरान यात्रा के लिए अपनी बुकिंग पहले से ही कर लें, ताकि किसी प्रकार की भीड़ या असुविधा से बचा जा सके। इसके अलावा, यात्रियों को ट्रेन के समय सारणी और संबंधित स्टेशन की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से प्राप्त करने की सलाह दी गई है।रेलवे की इस पहल से हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा और उन्हें अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का अवसर मिलेगा।