रेलवे ने IRCTC के हाथों सौंपा तेजस का परिचालन, किराया भी करेगी तय

Edited By Yaspal,Updated: 21 Aug, 2019 12:02 AM

railways will also decide the operation of tejas entrusted to irctc

रेलवे ने कुछ खास ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया है। इसी क्रम में रेलवे ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस और दिल्ली-लखनऊ तेजस एस्प्रेस का परिचालन प्रयोगात्मक मामलों के रूप में आईआरसीटीसी...

बिजनेस डेस्कः रेलवे ने कुछ खास ट्रेनों को निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया है। इसी क्रम में रेलवे ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस और दिल्ली-लखनऊ तेजस एस्प्रेस का परिचालन प्रयोगात्मक मामलों के रूप में आईआरसीटीसी (IRCTC) को सौंपा जाएगा। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इन ट्रेनों का किराया मांग आधारित (डायनामिक) होगा और इसे IRCTC तय करेगा।

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दो ट्रेनों को तीन साल की अवधि के लिए रेलवे की पर्यटन और खानपान शाखा को सौंपने के वास्ते रेलवे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए। ब्लूप्रिंट के मुताबिक, इन ट्रेनों में कोई छूट, विशेषाधिकार या ड्यूटी पास की अनुमति नहीं दी जाएगी।
PunjabKesari
रेलवे ने यहा भी कहा कि IRCTC को सौंपी गई, ट्रेनों में ट्रेनों में टिकट जांट का कार्य रेलवे स्टाफ द्वारा नहीं किया जाएगा। इन ट्रेनों का एक अलग तरह का नंबर होगा और इन्हें रेलवे स्टाफ-लोको, पायलट, गार्ड और स्टेशन मास्टर द्वारा परिचालित किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों की सेवाएं शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों जैसी ही होंगी और इन्हें उसी तरह की प्राथमिकता दी जाएगी। विश्वस्तरीय यात्री सेवा उपलब्ध कराने के लिए निजी परिचालकों को लाने का प्रस्ताव रेलवे द्वारा इसकी 100 दिन की योजना में लाया गया था। सूत्रों ने कहा कि दो तेजस ट्रेन आईआरसीटीसी को सौंपना उस दिशा में पहला कदम है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!