मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जारी हुई सूची

Edited By Anil dev,Updated: 17 Jun, 2022 06:17 PM

rain imd jammu delhi chandigarh himachal pradesh uttarakhand

देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू, दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा 17 जून जबकि पंजाब में 17, 18 और 20 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू, दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा 17 जून जबकि पंजाब में 17, 18 और 20 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मध्य महाराष्ट्र में 20-21 जून, गुजरात में 17, 20 और 21 जून को भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में 17-20 जून और छत्तीसगढ़ में 19-21 जून तक बारिश होने का अनुमान है।

वहीं क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने पूर्वानुमान जताया कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी कुछ घंटों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता तक की बारिश होगी। आरडब्ल्यूएफसी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली-एनसीआर (गाजियाबाद, छपरौला, दादरी, ग्रेटर नोएडा, बल्लभगढ़), नजीबाबाद, कांधला, बिजनौर, चांदपुर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर और पिलखुआ में एवं उनके आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।'' सापेक्ष आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 88 प्रतिशत दर्ज की गई। 

मौसम विभाग ने अगले पांच दिन में दिल्ली में बिजली गरजने और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान (सफर) प्रणाली के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!