मुंबई में बारिश का कहर- 32 की मौत, करीब 150 बसें पानी में फंसी, स्थिति पर फडणवीस की नजर

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Jul, 2019 04:33 PM

rain in mumbai 32 death maharashtra government today announced public holiday

देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई, ठाणे और पुणे में बारिश ने कहर बरपाया है। भारी वर्षा से वजह से अलग-अलग जगहों पर दीवारें गिरने से 32 लोग असमय ही मौत के गाल में समा गए जबकि 75 घायल अथवा लापता बताये जा रहे हैं।

मुंबईः देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई, ठाणे और पुणे में बारिश ने कहर बरपाया है। भारी वर्षा से वजह से अलग-अलग जगहों पर दीवारें गिरने से 32 लोग असमय ही मौत के गाल में समा गए जबकि 75 घायल अथवा लापता बताये जा रहे हैं। भारी बारिश की वजह से मुम्बई घरेलू हवाई अड्डे पर उड़ानों के रद्द होने अथवा दूसरी तरफ मोड़ दिए जाने से बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार मलाड उपनगर के पिम्परीपाडा में झोपड़ियों पर परिसर की दीवार ढह गई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। यह घटना मध्यरात्रि के बाद करीब एक बजे हुई।
PunjabKesari

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), मुंबई अग्निशमन ब्रिगेड और अन्य एजेंसियां मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका को देखते हुए व्यापक स्तर पर राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। आज तड़के पुणे में सिंहगाद कालेज परिसर की दीवार वहां बसी झुग्गियों पर गिर पड़ी जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबे और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ के दल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। बारिश की वजह से कल रात मलाड में बाढ़ में एक एसयूवी में फंसे दो लोग सुबह मृत पाए गए। मुंबई से सटे ठाणे जिले में कल्याण शहर में राष्ट्रीय उर्दू स्कूल की चहारदीवारी ढह गई जिससे तीन लोग की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। जवाहर में उफनती नदी के बहाव में दो लोग बह गए। नौसेना के आईएनएस तानाजी से गोताखोर का दल ने रबर की नौकाएं, लाइफ जैकेट्स लाइफबोयस के जरिये कुर्ला के क्रांतिनगर स्लम से एक हजार से अधिक फंसे लोगों को निकाला है। 

PunjabKesari'

मुंबई में बारिश पर अपडेट्स

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुम्बई और उसके लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियाती तौर पर 2 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। 
  • खराब मौसम के चलते मुम्बई के ‘छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे' पर 54 विमानों के मार्ग बदले गए और 52 उड़ाने रद्द कर दी गई।
  • हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट' का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।  
  • सड़कों पर बड़ी संख्या में टेम्पो, ट्रक और अन्य वाहनों के फंस जाने से यातायात बुरी तरह जाम हो गया है।
  • बेस्ट की कम से कम 150 बसें भी सुबह से ही मुंबई के विभिन्न हिस्सों में पानी में फंसी हुई हैं।
  • मध्य रेलवे ने पटरियों पर पानी भरने के कारण कुछ ही मार्गों पर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि आरपीएफ जवानों की मदद से मध्य रेलवे ने आधीरात को चलने वाली ट्रेन (लोकल) में फंसे हजारों यात्रियों को निकाला और कई स्टेशनों पर चाय, बिस्कुट और अन्य खाद्य पदार्थ भी बांटे।
  • भारी बारिश के कारण मध्य एवं पश्चिमी रेलवे ने लंबी दूरी की 20 से अधिक ट्रेनें या तो रद्द कर दी हैं या फिर उन्हें मुंबई से बाहर स्टेशनों पर ही रोक दिया है।
  • बिजली कंपनियों ने भी एहतियात के तौर पर मुम्बई के कुछ उपनगरीय इलाकों में आपूर्ति को निलंबित कर दिया है।
  • मूसलाधार बारिश के कारण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भी विधायकों के लिए एक नए भवन के निर्माण की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।
  • मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही एमबीबीएस, बीडीएस और बीएएएफएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्रों को अब पांच जुलाई तक का वक्त दे दिया गया है।
  • नौसैनिक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय कुर्ला में एनडीआरएफ, नौसेना और दमकल विभाग ने एक साझा अभियान में करीब 1,000 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल कर आश्रय स्थल पहुंचाया।


PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!