Rajasthan: मां के साथ सो रहा था 10 महीने का अंश, पिता ने पटककर कर दी हत्या, बताया- युवक पर बुरी आत्माओं का साया

Edited By Yaspal,Updated: 02 Sep, 2024 12:17 AM

rajasthan 10 month old ansh was sleeping with his mother

राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को 38 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपने दुधमुंहे बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी का दावा है कि उसने ‘बुरी आत्मा' के प्रभाव में आकर यह अपराध किया।

कोटाः राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को 38 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपने दुधमुंहे बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी का दावा है कि उसने ‘बुरी आत्मा' के प्रभाव में आकर यह अपराध किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कपरेन पुलिस थाना के प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि कथित घटना सुबह करीब पांच बजे डॉलर गांव में घटी। उन्होंने बताया कि 10 महीने का अंश अपनी मां गायत्री के साथ सो रहा था, तभी आरोपी जितेंद्र बैरवा उर्फ ​​जित्तू ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया।

पुलिस ने बताया कि परिजन आनन-फानन में अंश को स्थानीय अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सिंह ने बताया कि बैरवा मूल रूप से बदुन्दा गांव का रहने वाला है और करीब एक साल से पत्नी और बेटे के साथ अपने ससुराल डॉलर गांव में रह रहा था। उन्होंने बताया कि वह कथित भूत-प्रेत से मुक्ति पाने के लिए झाड़फूंक करने वाले एक ओझा के पास जाता रहता था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!