राजस्थान के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव, 237 अधिकारियों के हुए तबादले

Edited By prachi upadhyay,Updated: 13 Sep, 2019 05:54 PM

rajasthan administrative structure 237 officers transferred

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 237 अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार राजीव जैन को जयपुर विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात किया गया है।

जयपुर: राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 237 अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार राजीव जैन को जयपुर विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात किया गया है। मेघराज सिंह रतनू को जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। राजेन्द्र विजय को परियोजना निदेशक ईजीएस और शासन सचिवालय जयपुर के पद पर तैनात किया गया है।

आदेशानुसार प्रकाश चंद्र शर्मा को पुरातत्व व संग्रहालय विभाग में निदेशक, त्रिभुवनपति को संयुक्त शासन सचिव (नगरीय विकास) बनाया गया है। हरफूल सिंह यादव को राजस्थान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर तैनात किया गया है। शम्भूदयाल मीणा को कोटा के वद्धर्मान महावीर खुला विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है। इसी तरह संजय कुमार माथुर को अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!