राजस्थान के जयपुर, जोधपुर व कोटा के नवगठित छह नगर निगमों के वार्ड पार्षद चुनावों में कांग्रेस व भाजपा को दो-दो नगर निगमों में स्पष्ट बहुमत मिला है। बाकी निगमों में बाजी निर्दलियों के हाथ रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नवगठित नगर जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण
जयपुरः राजस्थान के जयपुर, जोधपुर व कोटा के नवगठित छह नगर निगमों के वार्ड पार्षद चुनावों में कांग्रेस व भाजपा को दो-दो नगर निगमों में स्पष्ट बहुमत मिला है। बाकी निगमों में बाजी निर्दलियों के हाथ रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नवगठित नगर जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण के 560 वार्डों के लिए मतगणना पूरी हो गयी है। कांग्रेस को जोधपुर उत्तर व कोटा उत्तर नगर निगम में स्पष्ट बहुमत मिला है वहीं भाजपा जयपुर ग्रेटर और जोधपुर-दक्षिण नगर निगम में बहुमत हासिल कर पाई हैं।
वहीं कोटा दक्षिण तथा जयपुर हेरिटेज में महापौर किसका बनेगा यह फैसला निर्दलीयों के रुख पर निर्भर करेगा। इन तीन शहरों में नवगठित छह नगर निगमों में कुल 560 वार्ड पार्षद के लिए चुनाव हुआ था। इसमें कांग्रेस के कुल 261 व भाजपा के 242 पार्षद चुने गए हैं। इसके अलावा 57 वार्डों में निर्देलियों ने बाजी मारी है। रा
5 नवंबर को पश्चिम बंगाल जाएंगे अमित शाह, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा
NEXT STORY