राजस्थान चुनावों को लेकर PM मोदी ने बनाया नया प्लान!

Edited By Anil dev,Updated: 03 Nov, 2018 05:07 PM

rajasthan elections narendra modi amit shah bjp

5 राज्यों में चुनाव के साथ ही पूरे देश में चुनावी माहौल बनने लगा है। वहीं राजस्थान चुनावों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूरा गेम प्लान बना लिया है। राज्य के 200 में से 120 सीटों पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

नई दिल्ली: 5 राज्यों में चुनाव के साथ ही पूरे देश में चुनावी माहौल बनने लगा है। वहीं राजस्थान चुनावों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूरा गेम प्लान बना लिया है। राज्य के 200 में से 120 सीटों पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कमान संभालेंगे। 

PunjabKesari

रैलियों की भरमार
जानकारी मुताबिक नरेंद्र मोदी 23 नवंबर से राजस्थान दौरे की शुरुआत करेंगे और अपने दौरे के पहले चरण में 4 दिसंबर तक 10 बड़ी सभाए करेंगे और अमित शाह 12 सभाएं और रोड शो करेंगे। आखिर के 15 दिनों में मोदी और अमित शाह राजस्थान के कुल 33 जिलों में से 22 जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह की सभाएं एक साथ न होकर अलग अलग जिलों में होंगी। प्रधानमंत्री के चेहरे पर राजस्थान में जीत की रणनीति तैयार की जा रही है। 

PunjabKesari
 

मौजूदा विधायकों का कटेगा टिकट
राजस्थान में अपनी साख बचाने के लिए भाजपा का मौजूदा एमएलए की टिकटों पर कैंची चलाना तया है। सूत्रों की मानें तो मौजूदा  करीब 6 मंत्रियों समेत कुल 60 विधायक के टिकट पर तलवार लटकी हुई है। शाह ने राजस्थान में बड़े नेताओं को साफ कर दिया है कि पार्टी उन्हीं को टिकट देगी जीत सकेंगे। हारने की स्थिति में मंत्री हो या फिर विधायक सभी का टिकट कटेगा। राज्य की 200 सीटों पर पार्टी ने ग्राउंड सर्वे कराया गया है। सर्वे के आधार पर प्रत्याशियों का फैसला किया जाएगा। 


PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!