राजस्थानः गहलोत बोले- बीजेपी में पड़ गई है फूट, जीत हमारी होगी

Edited By Yaspal,Updated: 09 Aug, 2020 07:30 PM

rajasthan gehlot said bjp is divided victory will be ours

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग देश में लोकतंत्र को कमजोर कर रहे है इस देश और प्रदेश की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। जैसलमेर में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा विधायकों की बाडेबंदी पर पूछे गये सवाल...

नेशनल डेस्कः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग देश में लोकतंत्र को कमजोर कर रहे है इस देश और प्रदेश की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। जैसलमेर में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा विधायकों की बाडेबंदी पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘भाजपा में वो क्या करते हैं, उससे मुझे कोई मतलब नहीं है। मुझे तो ये मतलब है कि भाजपा के लोग देश में लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, इस देश की जनता और प्रदेश की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।''

गहलोत ने कहा, ‘‘सरकार में तो हम लोग हैं, खरीद फरोख्त हो रही थी इसलिए हमें विधायकों को एकसाथ रोकना पड़ा। पर बीजेपी के विधायकों को किस बात की चिंता है, वो लोग बाड़ेबंदी कर रहे हैं तीन-चार जगह पर, वो भी चुन-चुनकर के, उनमें इतनी बड़ी फूट पड़ गई दिखती है।'' उन्होंने आगे कहा,‘‘हमारी खुद की प्रतिबद्धता है कि कभी नहीं करना चाहिए तो हमारी सरकार कैसे कर सकती है। ऐसा सोशल मीडिया पर चला गया कि पता नहीं हमारे खुद के विधायकों पर विश्वास ना हो.. यह षडयंत्र का हिस्सा है.. षडयंत्र के किरदार में जो जो लोग शामिल हैं वो सब मिलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है।''

सीएम ने कहा, ‘‘राज्य में सरकार को अस्थिर करने की इन घटनाओं को लेकर आज घर-घर में गुस्सा है, यह भाजपा के नेताओं के लिये और उन नेताओं के लिये है जो हमारी पार्टी के थे और चले गये... घर घर में गुस्सा है राजस्थान के अंदर .. मैं समझता हूं कि वो खुद समझ रहे होंगे। अधिकांश लोग वापस आ जायेंगे हमारे साथ।''

विधायकों के फोन टैपिंग के सवाल पर गहलोत ने कहा, ‘‘ एक भी विधायक का... चाहे एमएलए हो या एमपी हो किसी का भी कोई टेलीफोन टैप करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है सरकार कर भी नहीं सकती और ना ही करना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘विजय हमारी होगी... अंतिम विजय सरकार की होगी.. सरकार पूरे पांच साल निकालेगी। जमकर सेवा करेगी जनता अपेक्षा करती है.. आशा करती है उसको मैं पूरा करूंगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के विधायको की बाडेबंदी से स्थानीय नेताओं के दावों की पोल खुल गई। विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से भेज रहे हैं और बाड़ेबंदी करवा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य है देश का कि ऐसे लोग सत्ता में बैठे हैं.. तमाम भाजपा के नेता मिलकर षड्यंत्र कर रहे हैं इस प्रकार से, देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग सत्ता में बैठे हुए हैं, जो लोग जिस रूप में लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।''

गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र को 70 साल हमने बचाकर रखा है, सरकारें आई भी हैं, गई भी हैं, इंदिरा गांधी जैसी महान नेता चुनाव हार गई थीं, पुनः जनता ने उनको सत्ता सौंप दी ढाई साल के अंदर। राजीव गांधी जी शहीद हो गए, वाजपेयी जी के वक्त में देखा आपने, वो खुद बार-बार कहते थे कि लोकतंत्र हमारे लिए सर्वोपरि होनी चाहिए, लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘ आज जिस प्रकार का हमला लोकतंत्र पर हो रहा है और एक के बाद एक.. जहां जहां पर कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर षडयंत्र करके सरकारें बदली गईं। यह दुर्भाग्य है देश का।''

उन्होंने कहा कि मैने चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयासों का हमेशा विरोध किया। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए विधायको को एकजुट कर रखे है।जीत हमारी होगी क्योंकि जनता हमारे साथ है। मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस पर पूरे प्रदेश के आदिवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘ सरकार पूरी तरह आदिवासियों के कल्याण के लिए योजना बनाती जा रही है, आगे भी योजनाबद्ध तरीके से विकास हो आदिवासी क्षेत्र का भी, आदिवासियों का भी, ये हमारा संकल्प है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!