आसाराम फैसला: इतिहास में पहला मामला Paxo act के तहत उम्र कैद की सजा

Edited By Anil dev,Updated: 26 Apr, 2018 01:33 PM

rajasthan jodhpur asaram madhu sudan sharma

राजस्थान की जोधपुर की स्थानीय अदालत ने नाबालिग से यौन शोषण के मामले में आरोपी कथा वाचक आसाराम को प्राकृतिक मौत तक जेल में रहने तथा दो अन्य सेवादारों को बीस बीस साल की सजा सुनाने के साथ ही पांच लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया। अनुसूचित जाति जनजाति...

जोधपुर: राजस्थान की जोधपुर की स्थानीय अदालत ने नाबालिग से यौन शोषण के मामले में आरोपी कथा वाचक आसाराम को प्राकृतिक मौत तक जेल में रहने तथा दो अन्य सेवादारों को बीस बीस साल की सजा सुनाने के साथ ही पांच लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया। अनुसूचित जाति जनजाति विशेष अदालत के न्यायाधीश मधु सुदन शर्मा ने केंद्रीय कारागार में लगाई गई विशेष अदालत में यह फैसला सुनाया। देश के इतिहास में यह पहला ऐसा मामला है जिसमें पाक्सो अधिनियम के तहत उम्र कैद की सजा दी गई है। 

ताउम्र जेल में रहेंगे आसाराम
राजस्थान का जोधपुर केंद्रीय कारागार प्रदेश का पहला और देश का चौथा ऐसा जेल है जहां अदालत लगाई गई है। जोधपुर केंद्रीय कारागार में 31 साल पूर्व भी अदालत लगाई गई थी।  अदालत ने आसाराम उर्फ आसूमल उर्फ थेउमल को धारा 370(4), 342, 506, 376 (2) (एफ) सपठित धारा 120-बी भारतीय दंड संहिता एवं धारा 23 किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2000 के दंडनीय अपराध के लिए दंडित किया। यौन उत्पीडऩ की विभिन्न धाराओं में दोषी करार दिए जाने के कारण आसाराम ताउम्र जेल में बिताएंगे। 

अभियुक्तों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दिलाने की गुहार
अदालत ने इस प्रकरण में अन्य दो सेवादारों शिल्पी और शरत चन्द्र को बीस बीस साल की सजा सुनाई है तथा दो सेवादारों प्रकाश और शिवा को दोष मुक्त करते हुए बरी कर दिया।  फैसले के बाद पीड़िता के अधिवक्ता ने न्यायालय में आवेदन कर अभियुक्तों से एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!