राजस्थान: बाबा खाटू श्याम मंदिर के सामने धरने पर बैठीं महिलाएं, जानिए क्या है कारण

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Jun, 2021 12:47 PM

rajasthan women sitting on dharna in front of baba khatu shyam temple

राजस्थान में सोमवार को महिलाएं बाबा खाटू श्याम मंदिर के सामने धरने पर बैठ गईं और वहां जाम लगा दिया। दरअसल अलवर शहर के शिवाजी पार्क के सेक्टर दो (क) में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने आज अलवर-बहरोड़ मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पानी की समस्या...

नेशनल डेस्क: राजस्थान में सोमवार को महिलाएं बाबा खाटू श्याम मंदिर के सामने धरने पर बैठ गईं और वहां जाम लगा दिया। दरअसल अलवर शहर के शिवाजी पार्क के सेक्टर दो (क) में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने आज अलवर-बहरोड़ मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पानी की समस्या से परेशान इन महिलाओं ने मार्ग पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के सामने बल्लिया एवं रस्सी बांधकर जाम लगा दिया और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। जाम की सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने की कोशिश कर जाम को खुलवाया।

 

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शिवाजी पार्क 2 (क) में पानी की समस्या कई दिनों से हो रही है लेकिन विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पानी की समस्या से परेशान महिलाएं कई बार जलदाय विभाग कार्यालय में जाकर पानी की समस्या से अधिकारियों को अवगत करवा चुकी लेकिन उसके बावजूद भी आज तक पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। भीषण गर्मी में महिलाएं दूर-दूर से पानी भर कर ला रही है। महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जब वे अधिकारियों से इसकी शिकायत करती हैं तो उन्हें केवल आश्वासन मिलता लेकिन समस्या का हल नही निकलता। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!